Move to Jagran APP

BVP Recruitment 2024: बिहार विधान परिषद सचिवालय में 31 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये रहा अप्लाई लिंक

बिहार विधान परिषद सचिवालय द्वारा निकाली गई ABO DEO और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती (Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार 12 मार्च से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 निर्धारित है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Tue, 12 Mar 2024 12:10 PM (IST)
Hero Image
Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024: आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। बिहार विधान परिषद (BVP) सचिवालय ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सचिवालय द्वारा जारी विज्ञापन (सं.02/2024) के अनुसार सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ABO), डाटा इंट्री ऑपरेटर (DEO) और स्टेनोग्राफर के कुल 31 पदों पर भर्ती (Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024) की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार, 12 मार्च से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 निर्धारित है।

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024: कहां और कैसे करें आवेदन?

बिहार विधान परिषद सचिवालय द्वारा निकाली गई ABO, DEO और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती (Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, biharvidhanparishad.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले पंजीकरण करें और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

बिहार विधान परिषद सचिवालय भर्ती (Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024) के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, बिहार राज्य की अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST), दिव्यांगों और राज्य की सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये ही है।

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

बिहार विधान परिषद सचिवालय द्वारा जारी की गई भर्ती (Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024) के अनुसार सहायक प्रशाखा पदाधिकारी तथा स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए और ओ-लेवल या समकक्ष कंप्यूटर योग्यता प्राप्त की होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों की 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

दूसरी तरफ, डाट इंट्री ऑपरेटर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ ओ-लेवल या समकक्ष कंप्यूटर योग्यता प्राप्त की होनी चाहिए। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिसूचना 37 वर्ष (महिलाओं के लिए 40 वर्ष) निर्धारित है।