BIS Admit Card 2024: भारतीय मानक ब्यूरो भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड bis.gov.in पर जारी, एग्जाम इन डेट्स में होगा संपन्न
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 19 एवं 21 नवंबर 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) में ग्रुप A, B व C के तहत स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 19 एवं 21 नवंबर 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड बीआईएस की ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
कहां और कैसे डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र
आपको बता दें कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड किया जा सकता है, अन्य किसी माध्यम या डाक से उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी एडमिट कार्ड का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।
इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- अब नए पोर्टल पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड (डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
- लॉग इन करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 120 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल ग्रुप A, B व सी के अंतर्गत कुल 345 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के लिए 128 पद, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के 78 पद, स्टेनोग्राफर के 19 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के 43 पद, टेक्निकल असिस्टेंट (Laboratory) के लिए 27 पद, सीनियर टेक्नीशियन के लिए 18 पद, टेक्नीशियन (Electrician/Wireman) के लिए 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (Administration & Finance के लिए 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (Marketing & Consumer Affairs) के लिए 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर हिंदी के लिए 1 पद, पर्सनल असिस्टेंट के लिए 27 पद और असिस्टेंट (Computer Aided Design) के लिए 1 पद आरक्षित है।
यह भी पढ़ें- IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती का एलान, कल से शुरू होंगे आवेदन