Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Board Exam 2022: CBSE,CISCE सहित देश के विभिन्न राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं मार्च- अप्रैल में शुरू, यहां पढ़िए पूरी डिटेल्स

Board Exam 2022 सीबीएसई कक्षा 10 12 की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी जबकि सीआईएससीई द्वारा आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12 सेमेस्टर 2 की परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Sat, 26 Feb 2022 01:08 PM (IST)
Hero Image
Board Exam 2022: मार्च-अप्रैल में शुरू होंगी देश भर के विभिन्न राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Board Exam 2022: सुप्रीम कोर्ट में ऑफलाइन परीक्षाओं के कैंसिल करने की याचिका खारिज होने के बाद CBSE, CISCE सहित देश के विभिन्न राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में शुरू होने जा रही हैं। इसके अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE)), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट (Council for the Indian School Certificate Examinations, CISCE) (सीआईएससीई), नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (National Institute of Open Schooling (NIOS) (एनआईओएस) सहित अन्य राज्य बोर्डों, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी।

सीबीएसई कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी, जबकि सीआईएससीई द्वारा आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12 सेमेस्टर 2 की परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। वहीं असम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित राज्यों की बोर्ड मार्च-अप्रैल में बोर्ड परीक्षा 2022 शुरू करेंगे।

3 मार्च से होंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Chhattisgarh Board of Secondary Education, CGBSE) की ओर से आयोजित कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार,10वीं की परीक्षा 3 मार्च और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से आयोजित करेगा। शेड्यूल के मुताबिक, CGBSE कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2022 3 से 23 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी।

24 मार्च से होंगी राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 

राजस्थान बोर्ड ने भी कक्षा 10, 12 आरबीएसई परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (Board of Secondary Education Rajasthan, RBSE)) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, कक्षा 12 की परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। वहीं10 की परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच निर्धारित की गई हैं।

महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाएं 4 मार्च से होंगी शुरू 

महाराष्ट्र एचएससी या कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च और 7 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। वहीं महाराष्ट्र एसएससी की बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च से 18 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।