Board Exam Date Sheet 2023: सीबीएसई, यूपी, छत्तीसगढ सहित इन राज्यों की 10वीं, 12वीं की डेटशीट पर ये है अपडेट
Board Exam Date Sheet 2023 छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार CGBSE 2023 कक्षा 10 की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित करेगा जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च 2023 तक होगी।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 28 Dec 2022 07:33 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। Board Exam Date Sheet 2023: दसवीं, बारहवीं की कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए यह समय काफी अहम है। दरअसल, एक से डेढ़ महीने के बाद यानी कि फरवरी में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत होनी है। इसी कड़ी में देश के विभिन्न राज्यों ने दसवीं, बारहवीं का टाइमटेबल भी रिलीज कर दिया है। इसके तहत, जिन राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल घोषित कर दिया है इनमें- मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल ऑफ एजुकेशन (एमबीओएसई), छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) (सीआईएससीई), पंजाब स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी), बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MPBSE) समेत अन्य राज्य शामिल हैं। आइए जानते हैं कि, कब से शुरू हो रही है किस बोर्ड की दसवीं, बारहवीं की परीक्षाएं।
मेघालय बोर्ड मेघालय बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा क्रमशः 3 मार्च और 1 मार्च, 2023 से आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 की परीक्षा अंग्रेजी से शुरू होगी और कक्षा 12 की परीक्षा भी अंग्रेजी से शुरू होगी।
छत्तीसगढ़ बोर्डछत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, CGBSE 2023 कक्षा 10 की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित करेगा, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक होगी। बोर्ड 10 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करेगा।
मध्य प्रदेश बोर्ड एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक होगी। छात्र-छात्राएं mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in से डेट शीट की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।पंजाब बोर्ड पंजाब बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 21 मार्च से शुरू होगी और 18 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी और 13 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी।
सीबीएसई और यूपी का अभी भी है इंतजारकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और यूपी बोर्ड (UPMSP) ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक इन कक्षाओं के लिए टाइमटेबल रिलीज नहीं किया है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होनी है। अब ऐसे में स्टूडेंट्स डेटशीट को लेकर परेशान हैं।