Move to Jagran APP

Bombay High Court: रिलीज हुई बॉम्बे हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की आंसर-की, ऐसे करें आसानी से डाउनलोड

अगर कोई उम्मीदवार किसी भी प्रश्न के संबंध में कोई आपत्ति दर्ज करना चाहता है तो उम्मीदवार को आवश्यक सहायक दस्तावेजों के साथ 02 मार्च सुबह 8 बजे से 04 मार्च 2024 की रात 11.55 बजे की अवधि के दौरान ऐसा करना होगा। कैंडिडेट्स को ऑनलाइन माध्यम से ही आपत्ति दर्ज करानी होगी। इसके साथ ही निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 02 Mar 2024 08:40 AM (IST)
Hero Image
Bombay High Court: रिलीज हुई बॉम्बे हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की आंसर-की, ऐसे करें आसानी से डाउनलोड
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) सहित अन्य पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी है। न्यायालय ने स्टेनो पद के साथ-साथ जूनियर क्लर्क और चपरासी सहित अन्य पदों के लिए परीक्षा की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट https:// bombay highcourt.nic.in पर रिलीज की है। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तरकुंजी को डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेश नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा। इसके बाद ही उत्तरकुंजी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी। अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना आंसर-की देख सकते हैं। 

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें आंसर-की 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

Bombay High Court Answer Key 2024: बॉम्बे हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर भर्ती" सेक्शन पर जाएं। अब नोटिस- स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए उत्तर कुंजी और आपत्ति प्रपत्र' पर जाएं और फिर 'लॉगिन लिंक https://cdn.dicialm.com//EForms/configuredHtml/32755/85887/login.html' पर जाएं। अपना विवरण दर्ज करें। इसके बाद आपके सामने बीएचसी उत्तर कुंजी प्रदर्शित हो जाएगी। अब उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

Bombay High Court Answer Key 2024: 4 मार्च तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन

अगर कोई उम्मीदवार किसी भी प्रश्न के संबंध में कोई आपत्ति दर्ज करना चाहता है तो उम्मीदवार को आवश्यक सहायक दस्तावेजों के साथ 02 मार्च सुबह 8 बजे से 04 मार्च 11.55 बजे की अवधि के दौरान ऐसा करना होगा। कैंडिडेट्स को ऑनलाइन माध्यम से ही आपत्ति दर्ज करानी होगी। इसके साथ ही निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। बता दें कि परीक्षा 5, 7, 8, 12 और 14 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। वहीं, अब आंसर-की रिलीज की गई है। 

यह भी पढ़ें: Success Story: नौकरी के साथ क्रैक की UPSC परीक्षा, दूसरे प्रयास में बनीं IAS अफसर, मेंस की मार्कशीट हुई वायरल