Move to Jagran APP

BPCL Apprentice Recruitment 2022: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस के 102 पदों पर निकाली भर्ती, जानें लास्ट डेट

BPCL Apprentice Recruitment 2022 भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कोच्चि रिफाइनरी (Bharat Petroleum Corporation Ltd) कोच्चि की ओर से निकाले गए ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ठीक ढंग से पढ़ लें और फिर अप्लाई करें क्योंकि गड़बड़ी होने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 30 Aug 2022 12:08 PM (IST)
Hero Image
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कोच्चि ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। BPCL Apprentice Recruitment 2022: अगर आप जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कोच्चि रिफाइनरी (Bharat Petroleum Corporation Ltd) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। यह नियुक्तियां विभिन्न ट्रेडों के लिए निकाली गई है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे एनएटीएस पोर्टल के माध्यम से 08 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं बीपीसीएल पोर्टल के माध्यम से 13 अगस्त, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट @bharatpetroleum.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

BPCL Apprentice Recruitment 2022:इन तिथियों का रखें ध्यान 

NATS पोर्टल में आवेदन की अंतिम तिथि: 08 सितंबर 2022

बीपीसीएल पोर्टल में आवेदन करने की अंतिम तिथि: 13 सितंबर 202

BPCL Apprentice Recruitment 2022 Job Notification: वैकेंसी डिटेल्स

ग्रेजुएट अपरेंटिस के कुल 102 पदों में केमिकल इंजीनियरिंग 31, सिविल इंजीनियरिंग 08, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 09 के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 05, Metallurgyइंजीनियरिंग 02 और सेफ्टी इंजीनियरिंग/सेफ्टी और फायर इंजीनियरिंग 10 के पोस्ट को भरा जाएगा। इसके अलावा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 28, इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग/एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग/इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग के 09 खाली पदों को भरा जाएगा।

ग्रेजुएट अप्रेंटिस के विभिन्न ट्रेंड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस पद पर ओवदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा, शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा, सेलेक्शन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकािरक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।