Move to Jagran APP

BPSC 67th Prelims 2022: बीपीएससी 67वीं कंबाइंड प्रीलिम्स रीएग्जाम तिथि घोषित, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

BPSC 67th Prelims 2022 प्रीलिम्स परीक्षा ऑफलाइन मोड में यानी पेपर पेन मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा की अवधि 2 घंटे है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। वहीं प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 09:35 AM (IST)
Hero Image
बीपीएससी 67वीं कंबाइंड प्रीलिम्स रीएग्जाम तिथि घोषित हो चुकी है।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। BPSC 67th combined prelims Re-Exam date 2022: बीपीएससी 67वीं कंबाइंड प्रीलिम्स रीएग्जाम तिथि घोषित हो चुकी है। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने परीक्षा की नई तिथियों का ऐलान करते हुए कहा कि, अब बीपीएससी 67वीं कंबाइंड प्रीलिम्स रीएग्जाम 22 सितंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। हालांकि, इसके पहले यह परीक्षा 20 सितंबर 2022 को कराई जानी थी लेकिन बीपीएससी ने यह एग्जाम टाल दिया था। दरअसल, बीपीएससी ने बड़ी संख्या में आवेदनों के कारण परीक्षा को टाल दिया था। इसके बाद, बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने परीक्षा को दो दिन बाद यानी 22 सितंबर 2022 के लिए निर्धारित किया था। अब, BPSC CSE 202 एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले, परीक्षा 8 मई, 2022 को आयोजित की गई थी, लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था। अब नई तिथियां घोषित की गई है। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार यह परीक्षा देने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इसके अलावा, कैंडिडेट्स ध्यान दें कि आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा का डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेब पोर्टल पर रिलीज किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें। 

इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

बीपीएससी 67वीं कंबाइंड प्रीलिम्स रीएग्जाम के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर सितंबर 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में रिलीज होने की उम्मीद है। उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके बीपीएससी 67 वां प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं प्रवेश पत्र के संबंध में जानकारी नियत समय पर bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध होगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार सरकार के विभागों में कुल 726 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।