BPSC 67th Prelims: एक ही दिन और एक ही पाली में होगी बिहार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा, 6 लाख उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर
BPSC 67th Prelims बिहार लोक सेवा आयोग की 20 और 22 सितंबर 2022 को प्रस्तावित 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के एक की बजाय दो दिनों में आयोजन का विरोध उम्मीदवारों के विरोध के चलते राज्य सरकार की वीरवार 1 सितंबर 2022 को बैठक हुई।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 07:34 AM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। BPSC 67th Prelims: बिहार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। बिहार सरकार ने राज्य लोक से सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को पूर्व घोषित योजना एक दिन और एक ही पाली में आयोजन के विपरीत 30 अगस्त को घोषित नई स्कीम में दो दिनों और अलग-अलग पालियों के आयोजन के कार्यक्रम पर उम्मीदवारों के विरोध को देखते हुए अंतिम निर्णय ले लिया है। सीएम नीतीश कुमार की मुख्य सचिव और बीपीएससी के अध्यक्ष में अतुल प्रसाद व अन्य अधिकारियों के साथ वीरवार, 1 सितंबर 2022 को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि परीक्षा का आयोजन पूर्व परीक्षा योजना के अनुसार ही लिया जाएगा और परीक्षा का आयोजन अब एक दिन में और एक ही पाली में लिया जाएगा।
आज होनी थी बैठकबिहार लोक सेवा आयोग की राज्य सिविल सेवा परीक्षा के अंतर्गत 67वीं प्रारंभिक परीक्षा किए गए बदलाव पर हो रहे उम्मीदवारों के विरोध-प्रदर्शन पर फैसला वीरवार को आने की उम्मीद थी। बिहार सरकार के मुख्य सचिव, राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों की आज बैठक बुलाई गई थी, जिसमें बीपीएससी 67वीं पीटी फॉर्मेट पर उम्मीदवारों की समस्याओं पर चर्चा होनी है। इस सम्बन्ध में आधिकारिक जानकारी बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बुधवार, 31 अगस्त 2022 को साझा की गई थी।
माo मुख्यमंत्री ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की समस्या पर संज्ञान लिया है तथा इसके समाधान के लिए मुख्य सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। @NitishKumar
— CMO Bihar (@officecmbihar) August 31, 2022
यह भी पढ़ें - बिहार के इन चार जिलों में नहीं होगी बीपीएससी 67वीं परीक्षा, एक पाली में ही लिया जाएगा एग्जाम
BPSC 67th Prelims: जानें क्या है पूरा मामला?
बिहार राज्य लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन की तारीख कई बार टलने के बाद 7 मई 2022 को आयोजित होनी थी, लेकिन पेपर लीक के चलते परीक्षा एक बार फिर स्थगित की गई। इसके बाद, बीपीएससी ने एक बार फिर से 67वीं पीटी डेट की आधिकारिक घोषणा 30 अगस्त को करते हुए प्रारंभिक परीक्षा के लिए 20 और 22 सितंबर 2022 की तारीखें निर्धारित की हैं। परीक्षा के लिए आवेदन किए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से कई ने प्रारंभिक के एक की बजाय अब दो दिनों में आयोजन की घोषणा के विरोध में 31 अगस्त को पटना मे आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया, जिसा संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार द्वारा इस मामले में बैठक बुलाई गई थी और राज्य सरकार की तरफ से अंतिम निर्णय ले लिया गया है।यह भी पढ़ें - BPSC 67th Prelims 2022: बीपीएससी 67वीं कंबाइंड प्रीलिम्स रीएग्जाम तिथि घोषित, जानें कब आएगा एडमिट कार्डबता दें कि बिहार राज्य सरकार में विभिन्न पदों की घोषित 802 रिक्तियों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की जाने वाली 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी और यह 19 नवंबर 2021 तक चली थी। इसके बाद से परीक्षा का आयोजन अब तक नहीं किया जा सका है।
यह भी पढ़ें - BPSC 67th Prelims 2022: घोषित हुई बिहार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख, 20 और 22 सितंबर को होगा प्रिलिम्स