Move to Jagran APP

BPSC 69th Prelims: बिहार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जल्द करें अप्लाई

BPSC 69th Prelims 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा यानी कि BPSC 69th के लिए आवेदन करने का एक और मौका है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे विलंब शुल्क के साथ 7 से 9 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। अगर उम्मीदवारों से अप्लाई करते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो वे इन्हीं तिथियों में उसमें संशोधन कर सकते हैं।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 06 Aug 2023 10:03 AM (IST)
Hero Image
BPSC 69th Prelims के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड, 7 से 9 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन।
BPSC 69th Prelims: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 से 9 अगस्त 2023 तक एक्सटेंड कर दी गई है। जो उम्मीदवार बिहार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पाए हैं वे अब विलम्ब शुल्क के साथ 7 अगस्त से लेकर 9 अगस्त 2023 तक बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

BPSC 69th Prelims: कैसे करें आवेदन

बीपीएससी प्रीलिम एग्जामिनेशन में भाग लेने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए बिंदुओं को फॉलो कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नए पेज पर ONLINE REGISTRATION पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।\
BPSC 69वीं प्रारंभिक परीक्षा 2023 आवेदन लिंक

आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन शुल्क 600 रुपये एवं एससी, एसटी, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये तय किया गया है।

आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों से अगर कोई त्रुटि हो जाती है तो वे 9 अगस्त 2023 तक उसमें संशोधन भी कर सकते हैं।

BPSC 69th Prelims: कौन कर सकता है अप्लाई

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 20 वर्ष, 21 वर्ष एवं 22 तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।