Move to Jagran APP

BPSC 69th Prelims: फिर बढ़ी रिक्तियों की संख्या, प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के नियम भी बदले

BPSC 69th Prelims 2023 बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पूर्व घोषित रिक्तियों की संख्या को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। आयोग द्वारा सोमवार 28 अगस्त को जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल रिक्तियों की संख्या बढ़कर 475 हो गई है। बीपीएससी ने पूर्व घोषित नकारात्मक अंकन (Negative Marking) से सम्बन्धित नियमों में भी संशोधन किया है।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 29 Aug 2023 12:25 PM (IST)
Hero Image
BPSC 69th Prelims 2023: प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को और नतीजे 15 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
BPSC 69th Prelims 2023: बीपीएससी 69वीं पीटी के लिए आवेदन किए लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पूर्व घोषित रिक्तियों की संख्या को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। आयोग द्वारा सोमवार, 28 अगस्त को जारी विज्ञप्ति के अनुसार बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में आपूर्ति निरीक्षक (अराजपत्रित) के 33 पदों के लिए भी उम्मीदवारों की चयन इस बार की परीक्षा से किया जाएगा। इसके बाद कुल रिक्तियों की संख्या बढ़कर 475 हो गई है।

BPSC 69th Prelims 2023: प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को और मेंस 9-16 दिसंबर तक

बता दें कि बीपीएससी ने 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना में कुल 346 पदों की घोषणा की थी। हालांकि, आयोग ने 27 जुलाई को नोटिस जारी करते हुए 96 रिक्तियों को बढ़ाये जाने की जानकारी दी थी, जिसके बाद यह संख्या 442 हो गई थी। दूसरी तरफ, बीपीएससी 69वीं पीटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हुई थी, जो कि 5 अगस्त 2023 तक चली थी। इसके बाद अब प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया जाना है, जिसके नतीजे 15 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसमें सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 9 से 16 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जानी प्रस्तावित है।

BPSC 69th Prelims 2023: आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के नियम भी बदले

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बीपीएससी ने 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पूर्व घोषित नकारात्मक अंकन (Negative Marking) से सम्बन्धित नियमों में भी संशोधन किया है। आयोग के 28 अगस्त को जारी अधिसूचना के अनुसार अब प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई (1/3) काटा जाएगा। बता दें कि पहले हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई (1/4) अंक काटे जाने की घोषणा की गई थी।