BPSC 69th Prelims 2023 Exam Date: 30 सितंबर को होगा बिहार 69वां PT, एडमिट कार्ड डाउनलोड इस तारीख से संभव
BPSC 69th Prelims 2023 Exam Date बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तारीख का एलान कर दिया है। आयोग द्वारा मंगलवार 5 सितंबर 2023 को जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2023 को किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए परीक्षा घोषित परीक्षा तिथि से दो सप्ताह पूर्व यानी 15 सितंबर के आसपास जारी किया जा सकता है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 06 Sep 2023 08:09 AM (IST)
BPSC 69th Prelims 2023 Exam Date: बिहार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 यानी बीपीएससी 69वीं पीटी के लिए आवेदन किए लाखों उम्मीदवारों के लिए अपडेट। बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तारीख का एलान कर दिया है। आयोग द्वारा मंगलवार, 5 सितंबर 2023 को जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2023 को किया जाएगा। साथ ही, बीपीएससी ने परीक्षा का आयोजन एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित करने की घोषणा की है।
BPSC 69th Prelims 2023: एक तिहाई (1/3) होगी निगेटिव मार्किंग
बीपीएससी ने 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा तिथि की घोषित करने के साथ ही साथ परीक्षा में लागू नकारात्मक अंक यानी निगेटिव मार्किंग के सम्बन्धित नियमों को लेकर एक बार फिर से उम्मीदवारों को चेताया है। आयोग के नोटिस के मुताबिक हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई (1/3) अंक काटे जाएंगे। बता दें बीपीएससी ने इस परीक्षा के अधिसूचना में निगेटिव मार्किंग एक चौथाई (1/4) रखने जाने की घोषणा की थी, जिसे आयोग ने बाद में 28 अगस्त को संशोधन सूचना में 1/3 कर दिए जाने की जानकारी साझा की थी।