BPSC 70th CCE: बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई
बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 4 नवंबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में अगर आप स्नातक उत्तीर्ण हैं और इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर लें। आज के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2024 में भाग लेने की सोच रहे युवाओं के लिए आज अंतिम मौका है। बीपीएससी की ओर से इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 4 नवंबर निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी भी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इसके साथ ही आप इस पेज पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके स्वयं भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के पास है आवेदन का मौका
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु पदानुसार 20/ 21/ 22 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37/ 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
वर्गानुसार कितनी लगेगी फीस
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक है तभी आपका फॉर्म स्वीकार्य होगा, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त कर दिए जायेंगे। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये तय किया गया है वहीं एससी, एसटी, पीएच, महिला (बिहार के मूल निवासी) उम्मीदवारों के लिए फीस 150 रुपये तय की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।इन स्टेप्स को फॉलो कर करें आवेदन
- बीपीएससी 70th प्रीलिम एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट पर जाकर आपको Apply Online Link पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी नए पोर्टल पर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ आदि अपलोड करें।
- अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।