BPSC 70th CCE Prelims 2024: जल्द भरें बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा फॉर्म, लास्ट डेट है करीब
बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स प्रतियोगिता परीक्षा फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि वे एग्जाम से जुड़ी सभी अर्हता को पूरा करते हों। ऐसा नहीं करने वाले कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन फॉर्म मान्य नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आगामी 04 नवंबर को इस परीक्षा के लिए आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना है, वे समय पर अपना आवेदन पत्र भकर कंप्लीट कर लें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
BPSC 70th CCE Prelims Exam 2024: देनी होगी ये एग्जाम फीस
इस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये देना होगा। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक पद के लिए 200 रुपये का बायोमेट्रिक शुल्क भी देना होगा। उम्मीदवारों की सहूलित के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
BPSC 70th CCE Prelims Exam 2024: बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स प्रतियोगिता परीक्षा फॉर्म के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।अब नए यूजर्स को एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करना होगा। हालांकि मौजूदा यूजर्स अपने सही क्रेडेंशियल का यूज करके लॉग इन कर सकते हैं।फिर परीक्षा का चयन करें और आवेदन पत्र भरें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करने से पहले विवरण को क्रॉसचेक कर लें। फिर सबमिट बटन पर एंटर करें। अब शुल्क का भुगतान कर लें। इसके बाद भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
BPSC 70th CCE Prelims Exam 2024: बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स प्रतियोगिता परीक्षा फॉर्म के लिए इस तारीख तक करें फॉर्म में करेक्शन बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स प्रतियोगिता परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका भी 04 नवंबर, 2024 तक ही दिया जाएगा। इस दौरान कैंडिडेट्स आवेदन पत्र में निर्धारित सेक्शन में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए भी अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की जांच करनी होगी। आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले अभ्यर्थी एक बात का ध्यान रखें कि सभी डिटेल उसमे दी गई ठीक है या नहीं , क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2027 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।