BPSC 70th Exam Date 2024: बीपीएससी ने बिहार सीसीई एग्जाम को लेकर जारी किया अहम नोटिफिकेशन, 13 दिसंबर को संपन्न होगी परीक्षा
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम डेट का एलान कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म में एग्जाम डेट को 19 दिसंबर 2024 प्रसारित किया जा रहा है जो फर्जी है। परीक्षा अपने तय तिथि 13 दिसंबर 2024 को संपन्न करवाई जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक अहम नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना में बताया गया है कि "बीपीएससी 70th प्रीलिम एग्जाम की तिथि 13 दिसंबर से बढ़ाकर 19 दिसंबर 2024 किये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं समाचार पत्रों में भ्रामक एवं फर्जी सूचनाएं परिचालित की जा रही हैं।"
आयोग की ओर से इन सभी खबरों का खंडन किया गया है और साथ ही बताया गया है कि परीक्षा का आयोजन पूर्व में निर्धारित तिथि 13 दिसंबर 2024 में परिवर्तन नहीं किया गया है। इसलिए अभ्यर्थी इसी डेट को संज्ञान में रखते हुए परीक्षा तैयारियों को जारी रख सकते हैं।
एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व होंगे जारी
जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया था उनके लिए परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जायेंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किये जाएंगे। इसके बाद अब मांगी गई डिटेल भरकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की स्टेप्स
बीपीएससी सीसीई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशिएल) दर्ज करना होगा।
अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।