BPSC 70th Exam Date: बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव, अब 13-14 दिसंबर को संपन्न हो सकता है एग्जाम
बीपीएससी की ओर से एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब आयोग की ओर से एग्जाम का आयोजन 13 एवं 14 दिसंबर को करवाया जा सकता है। इसके लिए आयोग की ओर से अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी 28 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले इस परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2024 को किया जाना था लेकिन अब इसे 13 एवं 14 दिसंबर को आयोजित किये जाने पर विचार किया जा रहा है। दिसंबर में परीक्षा कराने को लेकर आयोग की ओर से पत्र लिखा जा चुका है।
आवेदन की संख्या को देखते हुए हो रहा बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के लिए अब तक लाखों की संख्या में आवेदन आ चुके हैं। अनुमान के मुताबिक इस एग्जाम के लिए 7 से 8 लाख उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में परीक्षा को दो दिन में करवाए जाने का प्लान बनाया जा रहा है।
18 अक्टूबर तक है इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन का मौका
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए बीपीएससी की ओर से आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू की गई थी जो 18 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1957 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।BPSC 70th Application Form- डायरेक्ट लिंक
कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी भी यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 20/ 21/ 22 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37/ 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
यह भी पढ़ें- ITI, ग्रेजुएशन से लेकर एमबीबीएस करने वाले कैंडिडेट्स के पास ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पात्रता, फीस सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक