BPSC Recruitment 2024: बिहार हेड मास्टर भर्ती के लिए आवेदन पुनः हुए स्टार्ट, 16 मई तक कर सकते हैं आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से हेड मास्टर के 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी गई है। जो अभ्यर्थी पहले तय तिथियों में फॉर्म नहीं भर सकते थे वे अब 16 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एजुकेशन के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से हेड मास्टर के 6061 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों में आवेदन नहीं किया था उनके लिए एक और मौका है। बीपीएससी ने इस भर्ती के लिए आवेदन 11 मई से पुनः शुरू कर दिए हैं जो 16 मई तक जारी रहेंगे।
ऐसे में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- बिहार हेड मास्टर भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अब अभ्यर्थी भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- BPSC Head Teacher Application Form 2024- डायरेक्ट लिंक
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में फॉर्म भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक है, बिना आवेदन शुल्क के आपका फॉर्म अपूर्ण माना जायेगा और ऐसे फॉर्म स्वतः ही निरस्त कर दिए जाएंगे। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
यह भी पढ़ें- IPPB Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आईटी एग्जीक्यूटिव पदों पर हो रही भर्ती, यहां से करें अप्लाई