Move to Jagran APP

BPSC Teacher Exam 2023: बिहार 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा संपन्न, जानें कब जारी होगा रिजल्ट एवं आंसर की

BPSC Teacher Recruitment 2023 बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की ओर से 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन 24 से 26 अगस्त 2023 तक करवाया गया है। इस एग्जाम में 8 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इन सभी उम्मीदवारों के लिए जल्द ही बीपीएससी की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी की जा सकती है।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 27 Aug 2023 09:44 AM (IST)
Hero Image
BPSC Teacher Exam 2023 आंसर की और रिजल्ट जल्द होगा घोषित।
BPSC Teacher Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन 24 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023 तक दो पालियों में करवाया गया है। परीक्षा में 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया है। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की एवं रिजल्ट जारी किये जाने का इंतजार रहेगा। अभ्यर्थियों को बता दें कि एग्जाम संपन्न होने के बाद अब बीपीएससी की ओर से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in जारी की जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

BPSC Teacher Exam 2023 Answer Key: दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार उससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। अगर अभ्यर्थी उत्तर कुंजी में दर्ज किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे उस पर निर्धारित तिथियों में आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। अगर आपकी आपत्ति सही पायी जाती है उस प्रश्न के लिए आपको अंक प्रदान किये जायेंगे। अंत में उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। अभ्यर्थी अंतिम उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकेंगे।

BPSC Teacher Exam 2023 Result: कब घोषित होगा रिजल्ट

प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद उम्मीदवारों के नतीजे जारी कर दिए जायेंगे। हालांकि बीपीएससी की ओर से अभी तक आंसर की एवं रिजल्ट जारी होने से संबंधित डेट्स की घोषणा नहीं की गयी है। इस संबंध में ताजा जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे प्राप्त कर सकेंगे आंसर की और रिजल्ट

आंसर की या रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको आंसर की/ रिजल्ट जारी होने के बाद उसका लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आप आंसर की और रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।