इसी हफ्ते से करें बिहार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन, मार्च में होगी परीक्षा, पढ़ें अन्य बड़ी अपडेट
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार तीसरे चरण के लिए फरवरी में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद मार्च में 7 तारीख से परीक्षा शुरू होगी जो कि 17 मार्च 2024 तक चलेगी। वहीं परीक्षा का परिणाम भी होली के पहले घोषित हो सकता है। जल्द ही डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने क इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। बीपीएससी की ओर से टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम 2024 (BPSC TRE 3.0 Bharti 2024) से जुड़ी अहम तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसके मुताबिक, थर्ड फेज में टीचर के पदों पर भर्ती करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 10 फरवरी, 2024 से शुरू होगी। उम्मीदवारों को 23 फरवरी, 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद इस रिक्रूटमेंट के लिए मार्च में एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, तीसरे चरण के लिए फरवरी में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद मार्च में 7 तारीख से परीक्षा शुरू होगी, जो कि 17 मार्च, 2024 तक चलेगी। परीक्षा का परिणाम भी होली के पहले 22 से 24 मार्च, 2024 के बीच घोषित हो सकता है। जल्द ही डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस नोटिफिकेशन में विषयवार और कक्षावार रिक्तियां शामिल होंगी। इनकी जानकारी करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।
BPSC TRE 4.0 Bharti 2024: अगस्त में होगा चौथे चरण का आयोजन
बिहार में तीन चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद टीआरई 4.0 का आयोजन अगस्त में किया जाएगा। इस संबंध में अभी डिटेल्ड में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन संभव है कि तीसरा फेज समाप्त होने के बाद इस संबंध में जानकारी शेयर की जाएगी। बता दें कि बिहार में अभी तक दो चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।