अफवाह फैलाने वालों पर BPSC करेगा कड़ी कार्रवाई, पढ़ें बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ें अन्य निर्देश
बिहार में फिलहाल तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत कल 15 मार्च 2024 को विभिन्न कक्षाओं के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली शिफ्ट में गणित विज्ञान हिंदी उर्दू अंग्रेजी सहित अन्य विषयों का एग्जाम होगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च, 2024 को होगा। यह एग्जाम दो शिफ्ट में कंडक्ट कराया जाएगा। इसके अनुसार, पहले चरण की पहली परीक्षा के लिए सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी, जो कि दोपहर 12 बजे तक हुई थी। इसके बाद दूसरे शिफ्ट का एग्जाम 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 5 बजे तक होगा। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को दो घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके अलावा, बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में कुछ और अन्य अहम निर्देश भी जारी किए हैं, जिसे कैंडिडेट्स को फॉलो करना जरूरी है। नियमों की अनदेखी करने वाले परीक्षार्थियों को सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी। आइए डालते हैं इन नियमों पर एक नजर।
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशानुसार, कैंडिडेट्स को सबसे पहले तो प्रवेश पत्र पर दिए आवश्यक दिशा- निर्देशों को उम्मीदवारों को ध्यान से पढ़ना होगा। इसके अनुसार, ही एग्जाम में शामिल होना होगा।
- आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।
- बीपीएससी ने यह भी कहा है कि, सेंटर पर मोबाइल, ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस को लेकर जाना और यूज करना बैन है। ऐसा करते हुए पकड़ में आने वाले कैंडिडेट्स को कदाचार मानते हुए बिहार परीक्षासंचालन अधिनियम, 1981 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।
-कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि OMR आंसर शीट (उत्तरपत्रतक) में क्वैश्चन बुकलेट का सीरीज अंकित रहेगा। अभ्यर्थी OMR आंसर-शीट में क्वैश्चन बुकलेट की संख्या लिखेंगे और रोल नंबर का केवल काला गोले रंग से सुनिश्चित करना होगा।यह भी पढ़ें: BPSC Recruitment 2024: सिमुलतला रेजिडेंशियल स्कूल में शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 25 अप्रैल से होंगे शुरू