Move to Jagran APP

BPSC TRE 3 Exam: 15 और 16 मार्च को होगी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा, बीपीएससी ने जारी की एग्जाम डेट्स

परीक्षा के दूसरे दिन यानी कि 16 मार्च को हिंदी बांग्ला उर्दू अरबी फारसी अंग्रेजी विज्ञान गणित ललित कला शारीरिक शिक्षा मैथिली संगीत एवं सामाजिक विज्ञान सहित शिक्षा विभाग वर्ग 9-10 (माध्यमिक एवं विशेष विद्यालय अध्यापक पद के सभी विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन होगा। बिहार टीआरई 3.0 भर्ती 2024 परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड भी रिलीज करेगा।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Fri, 01 Mar 2024 09:07 AM (IST)
Hero Image
BPSC TRE 3 Exam: 15 और 16 मार्च को होगी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा,बीपीएससी ने जारी की डेट्स
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 15 और 16 मार्च, 2024 को किया जाएगा। बीपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा की तारीखों की घोषणा करते हुए एक नोटिफिकेशन रिलीज किया है। नोटिस के अनुसार, लिखित परीक्षा 15 मार्च 2024 को दो पालियों में और 16 मार्च 2024 को एक पाली में राज्य के विभिन्न जिलों के कई केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

15 मार्च को दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। हालांकि, अगले दिन यानी कि 16 मार्च को परीक्षा एक ही पाली में यानी दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस सूचना में यह भी कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ग 11-12 के सभी विषयों तक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग 6-10 कंप्यूटर साइंस, संगीत/ कला विषयों के लिए परीक्षा की सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी।

BPSC TRE 3 Exam Date 2024: 16 मार्च को होगा इन विषयों का पेपर

परीक्षा के दूसरे दिन यानी कि 16 मार्च को हिंदी, बांग्ला, उर्दू, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान, सहित शिक्षा विभाग वर्ग 9-10 (माध्यमिक एवं विशेष विद्यालय अध्यापक पद के सभी विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन होगा।

BPSC TRE 3 Exam Admit Card  2024: जल्द जारी होंगे प्रवेश पत्र 

बिहार टीआरई 3.0 भर्ती 2024 परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड भी रिलीज करेगा। यह वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें: BPSC: बढ़ गई है लास्ट डेट, बिहार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए अब इस डेट तक करें आवेदन, भरे जाएंगे 87774 पद