Move to Jagran APP

BPSC TRE 3.0 Result: बीपीएससी ने कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विभिन्न विषयों की फाइनल उत्तर कुंजी की जारी, रिजल्ट की घोषणा जल्द

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से तृतीय शिक्षक भर्ती परीक्षा के विभिन्न विषयों के लिए आंसर की जारी जारी कर दी गई है। उत्तर कुंजी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड की जा सकती है। फाइनल उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अब जल्द ही अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 10 Oct 2024 11:57 AM (IST)
Hero Image
BPSC TRE 3.0 Result जल्द हो सकता है घोषित।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर कक्षा 9, 10, 11 और 12वीं के विभिन्न विषयों के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। फाइनल उत्तर कुंजी पीडीएफ फॉर्मेट में बीपीएससी की ऑफिशियल bpsc.bih.nic.in वेबसाइट पर जारी की गई है। एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गये डायरेक्ट लिंक से सभी विषयों की उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

फाइनल उत्तर कुंजी पर नहीं मिलेगा आपत्ति दर्ज करने का मौका

अभ्यर्थी फाइनल आंसर की द्वारा अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करके अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अंतिम उत्तर कुंजी फाइनल मानी जाएगी और इस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकती है।

क्लास 11th-12th

कक्षा 9th-10th

Dance

रिजल्ट जल्द होने की संभावना

चूंकि बीपीएससी की ओर से तृतीय शिक्षक भर्ती के लिए फाइनल आंसर की जारी होने का सिलसिला शुरू हो चुका है ऐसे में उम्मीद है कि परिणाम की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी। रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर ही जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी यहां दी जा रही स्टेप्स से इसकी जांच कर सकेंगे-

बीपीएससी टीआरई 3 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।

  • वेबसाइट के होम पेज आपको अलग-अलग विषयों से संबंधित रिजल्ट के लिंक दिखाई देंगे।
  • आप जिस विषय की परीक्षा में शामिल हुए थे उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
  • अब आप इसमें अपना रोल नंबर एवं नाम चेक कर सकते हैं।

कितने पदों पर होनी है भर्ती

बीपीएससी टीआरई 3.0 के माध्यम से कुल 86391 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से प्राथमिक विद्यालय शिक्षक कक्षा 1-5 के लिए 28026 पदों, मिडिल स्कूल शिक्षक कक्षा 6-8 के लिए 19057 पदों, टीजीटी शिक्षक कक्षा 9-10 के लिए 16870 पदों, टीजीटी शिक्षक कक्षा 9-10 (विशेष) के 65 पदों और पीजीटी शिक्षक कक्षा 11-12 के लिए 22373 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 19 से 22 जुलाई 2024 तक करवाया गया था। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- OSSC LTR Teacher Recruitment 2024: ओडिशा में टीचर के 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल