Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BPSSC SI Mains Result 2022: बिहार पुलिस एसआई भर्ती मुख्य परीक्षा में 14856 उम्मीदवार सफल, परिणाम घोषित

BPSSC SI Mains Result 2022 बिहार पुलिस में एसआइ और सार्जेंट भर्ती के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा परिणाम की घोषणा आज 6 मई 2022 को की गयी। मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर कुल 14856 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 06 May 2022 12:55 PM (IST)
Hero Image
बिहार पुलिस एसआइ और सार्जेंट परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, bpssc.bih.nic.in पर देखें।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। BPSSC SI Mains Result 2022: बिहार पुलिस में अवर निरीक्षक (सब इस्पेक्टर) और प्रारक्ष अवर निरीक्षक (Sergeant) कुल 2113 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही संयुक्त चयन प्रक्रिया के अंतर्गत हाल ही में आयोजित मुख्य परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। चयन प्रक्रिया का आयोजन कर रहे बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) द्वारा आज, 6 मई 2022 को घोषित किए गए नतीजों के अनुसार, कुल 14856 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए सफल घोषित किया गया है। बता दें कि बीपीएसएससी ने मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को किया गया था।

इस लिंक से देखें बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट मुख्य परीक्षा परिणाम

बीपीएसएससी ने बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट मुख्य परीक्षा परिणाम के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की जिन्हें मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर आयोग द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में देख सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नतीजों की घोषणा के बाद जिन उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, उन्हें अगले चरण में जून में आयोजित किए जाने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में उपस्थित होना होगा।

बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट मुख्य परीक्षा परिणामों को लेकर बीपीएसएससी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 47900 उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन इनमें से 45123 उम्मीदवार दोनो पालियों में सम्मिलित हुए थे।

बिहार पुलिस में एसआई और सार्जेंट की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगस्त-सितंबर 2020 में आयोजित की गयी थी। इसके बाद कोरोना महामारी चलते प्रभावित रही पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के नतीजे 2 फरवरी को घोषित किए गए और अगला चरण के अंतर्गत मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को हुआ था, जिसके नतीजे आज, 6 मई 2022 को घोषित किए गए।