Move to Jagran APP

BSEB 12th Exam 2024: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एग्जाम एवं स्क्रूटिनी के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई, कल तक कर सकते हैं अप्लाई

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से क्लास 12th कंपार्टमेंट एग्जाम/ विशेष परीक्षा एवं स्क्रूटिनी में आवेदन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 7 अप्रैल 2024 तक एक्सटेंड कर दिया है। ऐसे छात्र जो किसी कारणवश अभी तक इनके लिए फॉर्म नहीं भर सके हैं उनके पास केवल कल तक है समय शेष है। इसलिए छात्र बिना देरी किये हुए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sat, 06 Apr 2024 03:38 PM (IST)
Hero Image
BSEB 12th Exam 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एवं स्क्रूटिनी फॉर्म यहां से भरें।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड में इंटरमीडिएट के ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं, किसी परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे या नतीजों जारी होने के बाद किसी विषय में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट हैं उनके लिए कंपार्टमेंट एग्जाम/ विशेष परीक्षा एवं स्क्रूटिनी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे छात्र जो तय तिथि में एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर सकें हैं उनके पास 7 अप्रैल 2024 यानी कल तक मौका है।

इच्छुक छात्र बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

  • कंपार्टमेंटल/ स्पेशल एग्जाम एवं स्क्रूटिनी फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिसके लिए भी (कम्पार्टमेंट या स्क्रूटिनी) आवेदन करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको यूजर नाम पासवर्ड/ रोल नंबर, रोल कोड पासवर्ड भरकर लॉग इन करना होगा।
  • अब आपको अपने विषय चुनने होंगे जिनके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें।
  • अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

Bihar Board class 12 Compartment/ Scrutiny Exam 2024 Application Form- डायरेक्ट लिंक

आवेदन करते समय अगर आपको किसी भी प्रकार समस्या हो तो आप हेल्पलाइन नंबर 0612- 2230039 पर संपर्क करके पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

10वीं कक्षा के लिए 9 अप्रैल तक भरे जा सकते हैं फॉर्म

ऐसे छात्र जो 10वीं कक्षा में थे और रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट/ स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास 9 अप्रैल 2024 तक का मौका है। छात्र अंतिम दिनों में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए बिना देरी के आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- BSEB ने क्लास 10th कंपार्टमेंट, विशेष परीक्षा एवं स्क्रूटिनी के लिए शुरू किये आवेदन, 9 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई