BSEB Bihar Board 12th Result 2024: रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूल से प्राप्त होगी ओरिजिनल मार्कशीट, गलती होने पर करें ये काम
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से इंटरमीडिएट का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे और अपनी मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे। ओरिजिनल मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन स्कूल से प्राप्त होगी। इसमें त्रुटि होने पर अभ्यर्थी सबसे पहले स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने का इंतजार स्टूडेंट्स बेसब्री से कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक BSEB 12th Result के लिए नोटिफिकेशन किसी भी समय जारी हो सकती है। अधिसूचना के साथ ही रिजल्ट जारी होने की तिथि एवं समय की घोषणा कर दी जाएगी। अनुमान के मुताबिक 12वीं कक्षा का रिजल्ट 24 मार्च 2024 से पहले जारी किया जा सकता है।
रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। नतीजे चेक करने के लिए आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट का प्रिंट कर सकेंगे डाउनलोड
बिहार इंटरमीडिएट परिणाम जारी होते ही छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट का प्रिंट डाउनलोड कर सकेंगे। छात्र ध्यान रखें कि यह मार्कशीट ओरिजिनल नहीं होगी, यह केवल आपकी ओरिजिनल मार्कशीट की केवल एक प्रति के बराबर है।ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त
रिजल्ट जारी होने के बाद ओरिजिनल मार्कशीट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से स्कूल को उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके बाद छात्र अपने संबंधित स्कूल से अपनी ओरिजिनल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
मार्कशीट प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थी पहले प्राप्त प्रति एवं ओरिजिनल मार्कशीट से अपने अंकों, नाम एवं अन्य डिटेल का मिलान कर लें। अगर इस दौरान आपको किसी प्रकार की त्रुटि नजर आती है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्कूल से संपर्क करना होगा। इसके बाद आपको संबंधित विभाग से को-ऑर्डिनेट करके इसमें सुधार करवाना होगा। सुधार होने के बाद आपको नई मार्कशीट फिर से जारी की जाएगी।