Bihar Board 2024 Result: एक्टिव हुआ बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक results.biharboardonline.com पर, ये हैं टॉपर्स
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार 30 मार्च को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षार्थी अपना परिणाम रिजल्ट पोर्टल results.biharboardonline.com अन्य आधिकारिक वेबसाइट bsebmtric.org पर देख सकते हैं। परीक्षार्थी अपना परिणाम दोनों में किसी भी वेबसाइट पर या वैकल्पिक तौर पर एजुकेशन पोर्टल JagranJosh.com पर एक्टिव 10वीं परिणाम लिंक (BSEB Bihar Board Matric Class 10th Result 2024 Link) से देख सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 का 16 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा वर्ष 2023-24 की आयोजित मैट्रिक परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज यानी रविवार, 31 मार्च 2024 को दोपहर 1.30 बजे की गई। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर मुख्यालय में आयोजित होने वाली एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस में कक्षा 10 परीक्षा के नतीजों को जारी किया, जिसके बाद परिणाम लिंक (Bihar Board 10th Result 2024 Link) को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.biharboardonline.com पर एक्टिव कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Bihar Board 10th Topper List: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ जारी हुई टॉपर्स लिस्ट, शिवांकर कुमार ने किया टॉप
BSEB Bihar Board Matric Class 10th Result 2024: इन स्टेप में देखें मैट्रिक परीक्षाफल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार, 30 मार्च को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षार्थी अपना परिणाम रिजल्ट पोर्टल अन्य आधिकारिक वेबसाइट, bsebmtric.org पर देख सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर परीक्षार्थी अपना परिणाम दोनों में किसी भी वेबसाइट या एजुकेशन पोर्टल जागरणजोश, JagranJosh.com पर एक्टिव 10वीं और 10वीं/12वीं परिणाम लिंक (Bihar Board 10th Class Result 2024 Link) से देख सकेंगे। इसके लिए परीक्षार्थियों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद मैट्रिक परीक्षाफल लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर स्टूडेंट्स अपने रोल कोड तथा रोल नंबर की डिटेल भरकर सबमिट करके देख सकते हैं।यह भी पढ़ें - Bihar Board BSEB 10th Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव लिंक
BSEB Bihar Board Matric Class 10th Result 2024: काम न करें लिंक तो करें यह काम
औपचारिक ऐलान के बाद बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम लिंक (BSEB Bihar Matric Result 2024 Link) के माध्यम से परीक्षार्थी अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक (Mark Sheet) को देख सकेंगे। हालांकि, कई बार वेबसाइट या रिजल्ट लिंक तकनीकी समस्याओं के चलते काम नहीं करती है। ऐसे स्थिति में छात्र-छात्राओं को परिणाम देखने के लिए कुछ समय के बाद फिर से प्रयास करना चाहिए।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए मैट्रिक परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2024 माह के दौरान विभिन्न निर्धारित तिथि पर किया गया था। इसके बाद परीक्षा में सम्मिलित हुए 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद नतीजों की घोषणा की जा रही है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 के लिंक, http://results.biharboardonline.com/secondary24 आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव है। परीक्षार्थियों को अपना परिणाम देखने के लिए अपने रोल नंबर तथा रोल कोड को भरकर सबमिट करना होगा।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने परिणाम जारी करते हुए कहा कि इस बार की मैट्रिक परीक्षाओं में 82.91 फीसदी परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। साथ ही, इस बार भी मैट्रिक की बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के मुकाबले छात्राएं आगे हैं। इस बार की परीक्षाओं में पूर्णियां के शिवांकर कुमार ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है।