Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Board Result 2024: इन तारीखों तक घोषित हो सकते हैं बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के नतीजे, ये है अपडेट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2024 माह के दौरान किया था। इसमें सम्मिलित हुए 30 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को अब नतीजों (BSEB Bihar Board High School Intermediate Result) का इंतजार है। पूर्व वर्षों के पैटर्न के अनुसार पहले कक्षा 12 यानी इंटर के परिणाम और फिर 10वीं यानी मैट्रिक के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Tue, 12 Mar 2024 12:49 PM (IST)
Hero Image
Bihar Board Inter Class 10th 12th Result 2024: इंटर परीक्षाफल की तारीख 20-24 मार्च के बीच हो सकती है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सम्मिलित 30 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा राज्य के सम्बद्ध विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान मैट्रिक (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए फरवरी 2024 माह के दौरान आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (Bihar Board Result 2024) जल्द ही घोषित किए जाएंगे। समिति ने नतीजों की घोषणा की तारीख (BSEB Result 2024 Date) का औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है, लेकिन पिछले वर्षों के ट्रेंड के अनुसार नतीजे इसी में घोषित किए जाने की पूरी संभावना है।

Bihar Board 12th Result 2024 Date: पहले इंटर के नतीजे इस तारीख तक

इस क्रम में हर बार की तरह ही BSEB द्वारा बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षाफल की घोषणा अलग-अलग किए जाने की पूरी संभावना है। बिहार बोर्ड उच्च शिक्षा में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं सम्मिलित होने की आगे की प्रक्रियाओं को देखते हुए कक्षा 12 परिणाम पहले घोषित करेगा। पिछले 5 वर्ष पिछले वर्षों में क्रम तो देखें तो पिछली बार की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 21 मार्च को घोषित किए गए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षाफल की तारीख (Bihar Board 12th Result 2024 Date) 20 से 24 मार्च के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें - LIVE Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट की जल्द, पिछले 5 वर्षों में मार्च में ही हुई थी घोषणा

Bihar Board 10th Result 2024 Date: मैट्रिक के नतीजे इस माह के आखिर तक

इसी प्रकार बात करें बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजों की तो पूर्व वर्षों के पैटर्न के आधार पर ही इस बाद भी संभावनाएं जताई जा रही है कि BSEB द्वारा दसवीं कक्षा के परिणाम 31 मार्च 2024 से पहले घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि, बिहार बोर्ड नतीजों की घोषणा से पहले परीक्षाफल जारी किए जाने की तिथि और समय (Bihar Board Result 2024 Date, Time) की आधिकारिक जानकारी के लिए प्रेस-विज्ञप्ति (Press Release) जल्द ही जारी करेगा।