Move to Jagran APP

BU Jhansi 2019: ग्रेजुएशन और पोस्‍ट ग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, admission.bujhansi.ac.in से करें डाउनलोड

BU Jhansi 2019 बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी ने 4 जून 2010 को प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ये एडमिट कार्ड ग्रेजुएशन और पोस्‍टग्रेजुएशन दोनों के लिए होंगे।

By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Tue, 04 Jun 2019 05:36 PM (IST)
Hero Image
BU Jhansi 2019: ग्रेजुएशन और पोस्‍ट ग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, admission.bujhansi.ac.in से करें डाउनलोड
झांसी, जेएनएन। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ने 4 जून, 2010 को प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ये एडमिट कार्ड ग्रेजुएशन और पोस्‍टग्रेजुएशन दोनों के लिए होंगे। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की प्रवेश परीक्षा 8 और 9 जून को आयोजित होनी है। एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। 8 और 9 जून को होने वाली बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलाड कर सकते हैं।

उम्‍मीदवार डायरेक्‍ट लिंक से बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को पहले पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की प्रवेश परीक्षा छह शहरों छत्‍तरपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, ग्‍वालियर, झांसी और इलाहाबाद में होनी है। उम्‍मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर लाएं। इसके साथ फोटो आईडी प्रूफ भी लाएं। बिना किसी वैध एडमिट कार्ड के किसी उम्‍मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

स्‍टेप 1 - यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्‍टेप 2 - एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3 - लॉग इन कर हाई स्‍कूल का रोल नंबर और जन्‍म तिथि भरें।

स्‍टेप 4 -एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।

स्‍टेप 5 - भविष्‍य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालें।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप