Move to Jagran APP

Budget 2023 में युवाओं के लिए क्या कुछ है खास, प्वाइंट्स में जानें युवाओं के लिए क्या हैं सरकार की प्लानिंग

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2023-24 के लिए बजट की घोषणा कर दी है। उन्होंने इस बजट को बेहद खास है क्योंकि यह अमृतकाल में पेश किया गया है। उन्होंने इसमें युवाओं के लिए कई फायदे दिए हैं जिससे वे अपने कौशल को बढ़ावा दे सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Wed, 01 Feb 2023 02:31 PM (IST)
Hero Image
बजट 2023-24 में युवाओं के लिए ये सब है खास।
Budget 2023: आज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2023-24 पेश किया है। इसमें सभी अहम क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। बजट पेश करते समय केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के लिए उभरता सितारा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह बजट बहुत ही खास है क्योंकि यह अमृत काल में पेश किया जा रहा है।

इस बार बजट में युवाओं की शिक्षा और कौशल को भी काफी ध्यान में रखा गया है। उनके विकास के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई खास घोषणाएं की हैं। युवाओं के लिए कई खास अवसर प्रदान किए गए हैं ताकि वे अपने कौशल को और बढ़ा सकें। युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उनकी सहायता की जाएगी।

  • नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों की जरूरत की किताबें होंगी।
  • युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वो डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़ सके।
  • जो भी युवा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एनजीओ में काम कर रहे हैं सरकार उनसे जुड़ने का प्रयास करेंगी।
  • युवा उद्यमियों को कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर फंड बनाया जाएगा। इसके जरिए युवा पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन के क्षेत्र में अपना स्टार्टअप कर सकेंगे।
  • केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने 3 वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए 'अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना' के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू करने की घोषणा की है।
  • युवाओं के लिए डिजिटल ट्रेनिंग के माध्यम से कई शानदार कौशल शिक्षाएं दी जाएंगी।
  • निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
  • पारंपरिक शिल्पकारों के लिए नई पीएम विकास योजना की घोषणा की गई।
  • कौशल उन्नयन के लिए सिविल सेवकों और सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किय जाएगा।
  • युवाओं के लिए डीबीटी स्किम (Direct Benefit Transfer Scheme 2023) की शुरुआत की जाएगी।
  • युवाओं के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की शुरूआत की जाएगी।
  • स्टार्टअप्स और शिक्षण संस्थानों के इनोवेशन और रिसर्च को सामने लाने के लिए नेशनल डेटा गर्वर्नेंस पॉलिसी लाई जाएगी।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की जाएगी। कृषि, स्वास्थ्य और शहरी विकास के लिए यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम होगा।
  • रोजगार निर्माण के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। 
यह भी पढ़ें: Budget 2023 में शिक्षा और कौशल विकास के लिए खास घोषणाएं, जानें सरकार की प्लानिंग...

Budget 2023: वित्त मंत्री सीतारमण के वो 5 चाणक्य, जिनकी मदद से तैयार हुआ खुशियों की सौगात देने वाला बजट