बिहार विधान परिषद स्टेनोग्राफर, ऑफिस अटेंडेंट भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट जारी, परीक्षा 27 अक्टूबर को
बिहार विधान परिषद् की ओर से स्टेनोग्राफर ऑफिस अटेंडेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 27 अक्टूबर 2024 को करवाया जायेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं जिसे अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड दर्ज करना होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधान परिषद् की ओर से स्टेनोग्राफर, ऑफिस अटेंडेंट भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही अपना प्रवेश पत्र विधान परिषद् की ऑफिशियल वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
कब होगी परीक्षा
आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर/ Advt No 02/2024) और कार्यालय परिचारी (रात्रि प्रहरी), कार्यालय परिचारी (दरबान), कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) (Advt No 03/2024) के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 को करवाया जाएगा।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- बिहार विधान परिषद् भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवश्यक सूचना में जिस पद का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9102054333 या 9102045444 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप ई-मेल के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।