Move to Jagran APP

CA Exam 2021: परीक्षा शहर बदलने के लिए आज से खुलेगी करेक्शन विंडो, सीए फाउंडेशन सहित अन्य परीक्षार्थी कर सकेंगे बदलाव

CA Exam 2021 इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने जुलाई सीए फाउंडेशन इंटर और फाइनल परीक्षा 2021 के परीक्षा केंद्र में बदलाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। आईसीएआई ने इन उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा दी है।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Wed, 09 Jun 2021 06:13 AM (IST)
Hero Image
CA Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India)
CA Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने जुलाई सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षा 2021 के परीक्षा केंद्र में बदलाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। आईसीएआई ने कहा है कि वे सभी अभ्यर्थी, जिन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (आईपीसी), इंटरमीडिएट, फाइनल (ओल्ड और न्यू), और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा सहित अन्य परीक्षा के लिए आवेदन किया है। अगर वे चाहें तो परीक्षा के लिए शहर बदल सकते हैं। एग्जाम सिटी में बदलाव करने के लिए आज करेक्शन विंडो खुलने जा रही है।

अभ्यर्थी आज, 9 जून की सुबह 10 बजे से 11 जून के बीच परीक्षा शहर में ऑनलाइन बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट icaiexams.icai.org पर जाना होगा। इसके अलावा बीते दिन ही आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा 2021 को स्थगित करने के साथ-साथ सीए इंटर और फाइनल परीक्षा 2021 के रीशेड्यूल करने के लिए भी अधिसूचना जारी की है। 

Important Announcement - In view of the #Covid19 Pandemic, the ICAI Foundation Examination have been postponed & the same will now commence from 24th July 2021 across the globe. The detailed Schedule / Notifications for the said Examinations will be announced shortly. pic.twitter.com/YFM63Pccva

दरअसल ICAI ने देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण बने हालात को देखते हुए सीए फाउंडेशन परीक्षा को स्थगित कर दिया था। यह परीक्षा 24, 26, 28 और 30 जून को आयोजित की जानी थी। लेकिन अब ICAI ने इसे जुलाई तक के लिए टाल दिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है। वहीं अब यह परीक्षाएं 24 जुलाई, 2021 से शुरू होगी। ऐसे में  सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर विजिट करते रहें।