CA Exams 2021: सीए मई सेशन की परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर, ‘ऑप्ट-आउट’ और अतिरिक्त अवसर की मांग
CA Exams 2021 अधिवक्ता अनुभा श्रीवास्तव द्वारा दायर इस याचिका में मांग की गयी है कि जुलाई में होने वाली मई सेशन की सीए परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को ‘ऑप्ट-आउट’ का विकल्प दिया जाए और उनकी उम्मीदवारी अगले सेशन की सीए परीक्षाओं के में भी मान्य हो।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 10 Jun 2021 07:35 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CA Exams 2021: चार्टर्ड एकाउंटेंट के विभिन्न लेवल की परीक्षाएं आयोजित करने वाले संस्थान ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आईसीएआई) ने महामारी के चलते स्थगित चल रही मई 2021 सेशन की सीए परीक्षाओं के लिए संशोधित तारीखें 5 जून 2021 को घोषित की। इनके अनुसार सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं 5 से 20 जुलाई तक और फाउंडेशन की परीक्षाएं 24 से 30 जुलाई तक आयोजित की जानी हैं। आईसीएआई की इन्हीं तारीखों को लेकर उच्चतम न्यायालय में एक याचिका आज, 9 जून 2021 को दायर की गयी है। अधिवक्ता अनुभा श्रीवास्तव द्वारा दायर इस याचिका में मांग की गयी है कि जुलाई में होने वाली मई सेशन की सीए परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को ‘ऑप्ट-आउट’ का विकल्प दिया जाए और उनकी उम्मीदवारी अगले सेशन की सीए परीक्षाओं के में भी मान्य हो।
यह भी पढ़ें - CA Exam 2021: सीए परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए आईसीएआई प्रेसीडेंट ने दिया ये संदेश
अतिरिक्त अवसर की मांग
मई 2021 सेशन की सीए परीक्षाओं को लेकर दायर इस याचिका में यह भी मांग की गयी है कि सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल के ऐसे स्टूडेंट्स को अतिरिक्त अवसर मिले जो कि ओल्ड सिलेबस परीक्षाएं दे रहे हैं।परीक्षा केंद्र बढ़ाने की भी हैं मांग
इसके अतिरिक्त देश भर में विभिन्न शहरों में आयोजित की जाने वाली सीए परीक्षाओं के लिए निर्धारित केंद्रों की संख्या को बढ़ाने की भी मांग उच्चतम न्यायालय में आज दायर की गयी याचिका में की गयी है। याचिका में कहा गया है कि भारत के हर जिले में कम से कम एक परीक्षा केंद्र बनाये जाने चाहिए।
इन मांगों के अतिरिक्त याचिका के माध्यम से शीर्ष अदालत से गुजारिश की गयी है कि वे आईसीएआई और सम्बन्धित प्राधिकारियों को निम्नलिखित के लिए भी निर्देश जारी करें: -
- परीक्षा के लिए जाने के लिए स्टूडेंट्स को फ्री-ट्रांसपोर्ट और दूर केंद्र की स्थिति में परीक्षा अवधि के दौरान आवास की सुविधा मिले।
- सीए परीक्षा के लिए जारी किये जाना वाला एडमिट कार्ड ई-पास की तरह स्वीकृत होना चाहिए ताकि स्टूडेंट्स बिना रूकावट परीक्षा दे सकें।
- परीक्षा देने जा रहे सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स और अन्य स्टाफ की अनिवार्य तौर पर कोविड की जांच हो और उनका टीकाकरण हो।
- यदि आईसीएआई या अन्य प्राधिकारियों द्वारा कोविड-19 निर्देशों का पालन सुनिश्चित न हो, या सभी का टीकाकरण न हो सके तो इन परिस्थियों में परीक्षा को महामारी की स्थिति सामान्य होने तक टाल दिया जाए।