CA Result 2024 Date: अब 5 जुलाई के बाद घोषित होंग सीए इंटर और फाइनल मई परीक्षाओं के नतीजे, पढ़ें अपडेट
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के CCM धीरज खंडेलवाल द्वारा सोमवार 1 जुलाई को साझा किए गए अपडेट के अनुसार सीए इंटर फाइनल रिजल्ट को जारी करने में एक-दो दिनों का और समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि ICAI की एक काउंसिल मीटिंग 2 और 3 जुलाई को होनी है। इस बैठक में परिणाम जारी किए जाने की तारीख (CA Result 2024 Date) पर निर्णय होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीए इंटर और फाइनल मई 2024 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स का नतीजों का इंतजार बढ़ गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल कोर्सेस की मई 2024 सत्र के लिए आयोजित परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाने में 1-2 दिनों की देरी हो सकती है। बता दें कि इससे पहले नतीजे 5 जुलाई को घोषित किए जाने की जानकारी साझा की गई थी।
ICAI CCM धीरज खंडेलवाल द्वारा सोमवार, 1 जुलाई को साझा किए गए अपडेट के अनुसार सीए इंटर, फाइनल रिजल्ट को जारी करने में एक-दो दिनों का और समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि ICAI की एक काउंसिल मीटिंग 2 और 3 जुलाई को होनी है। इसक चलते परिणाम जारी किए जाने में देरी संभावित है। इस बैठक में सीए परीक्षाओं के नतीजे जारी किए जाने की निश्चित तारीख पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, स्टूडेंट्स के परिणाम अब 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच घोषित कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - ICAI CA Result 2024: सीए फाइनल और इंटर मई सेशन का रिजल्ट कहां और कब होगा घोषित, ये रही डिटेल
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ICAI CA इंटर और फाइनल मई 2024 परीक्षाओं के नतीजों की तारीख आज यानी मंगलवार, 2 जुलाई या बुधवार, 3 जुलाई को कर सकता है। आधिकारिक सूचना के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट, icai.org पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
There may be some slight change in result date and may be delayed by 1 or 2 days from 5th July ,Hence it could be between 5th July to 10th July . Let’s wait for final notification of ICAI. https://t.co/pQspMczmU3
— DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) July 1, 2024