Career in Yoga: 12वीं के बाद योग के क्षेत्र में रखें कदम, सुनहरा होगा भविष्य
Career After 12th अगर लीक से कुछ हटकर करना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद ही योग के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। योग के क्षेत्र में स्नातक परास्नातक से लेकर विभिन्न सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें करके आप अपने भविष्य को बेहतर कर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 11 Jun 2023 05:56 PM (IST)
Career in Yoga: योग एक ऐसा क्षेत्र है जो समय के साथ लगातार ग्रोथ कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो रहे हैं और खुद को फिट एवं तरोताजा रखने के लिए योग को अपना रहे हैं। वर्तमान में भारत के साथ ही विदेश में भी योग को तेजी से अपनाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा भी लगातार योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस क्षेत्र में अगले कुछ वर्षों में ग्रोथ के साथ ही तेजी से रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। तो आप भी अगर 12वीं के बाद कुछ ऐसा कोर्स करना चाह रहे हैं जिससे आपको जल्द ही रोजगार मिल सके तो आप योग के क्षेत्र में कदम रखकर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Career After 12th: फायर इंजीनियरिंग कर कैरियर को दें एक नयी दिशा, यहां देखें डिटेल
Career After 12th: बारहवीं के बाद ही रख सकते हैं योग के क्षेत्र में कदम
अगर आप भी 12वीं कर चुके हैं और कुछ हटके करना चाहते हैं तो योग के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। इस क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री, पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री के साथ- साथ विभिन्न सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेज भी उपलब्ध हैं। आप योग के क्षेत्र में बीए, बीएससी, बीएड आदि कर सकते हैं। इसके अलावा आप उच्च शिक्षा के लिए एमएससी, पीजी डिप्लोमा इन योग साइंस आदि कर सकते हैं। इन सबके अलावा आप डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स करने के साथ ही योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स भी कर सकते हैं। डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स 12वीं के बाद ही किये जा सकते हैं। डिप्लोमा कोर्सेज की अवधि 3 महीने से लेकर एक साल तक हो सकती है वहीं सर्टिफिकेट कोर्स घंटे के अनुसार भी पढ़ाये जाते हैं।Career in Yoga: विभिन्न क्षेत्रों में कर सकते हैं नौकरी
इस क्षेत्र में शिक्षा हासिल करने के बाद आपके लिए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सबसे पहले तो आप इसकी पढ़ाई करके योग इंस्ट्रक्टर बनकर काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप रिसर्च, अस्पताल, जिम, स्कूल, हेल्थ रिसॉर्ट, स्वास्थ्य केंद्र, हाउसिंग सोसाइटी में भी काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप नेताओं, एक्टर एवं एक्ट्रेस के पर्सनल ट्रेनर के रूप में भी काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप सरकारी पदों पर निकलने वाली भर्तियों में भी भाग ले सकेंगे।