CAT 2022: आईआईएम से एमबीए करना है तो शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, ये है संस्थानों और कोर्सेज की लिस्ट
CAT 2022 कैट परीक्षा 2022 देश भर के 150 शहरों में आयोजित की जाएगी। पिछले साल की तरह आईआईएम बेंगलुरू कैट प्रवेश परीक्षा 2022 को 2 घंटे के तीन स्लॉट में आयोजित करने जा रहा है। वहीं यह परीक्षा 27 नवंबर को होगी।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 10:52 AM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CAT 2022: अगर एमबीए करना हो तो हर स्टूडेंट्स की पहली पसंद आईआईएम ही होती है। देश के टॉप संस्थानों में शुमार, इंडियन इंस्टिट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन' में दाखिले के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट्स कैट एग्जाम देते हैं। इसी क्रम में इस साल यानी कि 2022 के लिए भी कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, बुधवार, 2 अगस्त, 2022 से शुरू हुई है। वहीं यह सितंबर में 14 तारीख, तक चलेगी। वहीं इस बार कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन आईआईएम बेंगलुरु कर रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस कोर्स से जुड़े कुछ जरूरी डिटेल्स जैसे- योग्यता, आईआईएम संस्थान और कोर्सेज की जानकारी शामिल हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंंक पर करें क्लिक यह भी पढ़ें - CAT Registration 2022: शुरू हुए कैट के लिए रजिस्ट्रेशन, इस लिंक से करें अप्लाई, आवेदन से पहले जानें जरूरी डिटेल
एजुकेशन क्वालिफिकेशनकैट एग्जाम में शामिल होने के लिए, कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री पास होना जरूरी है। इसके अलावा, जनरल और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के कैंडिडेट्स के लिए कम से कम 50 फीसदी के साथ बैचलर डिग्री पास होना जरूरी है, जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी का कम से कम 45 फीसदी के साथ बैचलर पास होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें - CAT 2022 Registration: iimcat.ac.in पर कैट रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरतCAT 2022: ये हैं टॉप संस्थान
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट , कलकत्ता
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझीकोड
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट,अहमदाबाद
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट, बोधगया
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट, जम्मू
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट,काशीपुर
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट, नागपुर
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट, रायपुर
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट, रांची
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट,रोहतक
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट,संबलपुर
- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट, शिलाॅग