Move to Jagran APP

CAT 2022 Registration: iimcat.ac.in पर कैट रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

CAT 2022 Registration कैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2022 है। उम्मीदवारों को इस दौरान आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अप्लाई करने से पहले आधिकारिक सूचना को अच्छी तरह पढ़ लें।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 10:50 AM (IST)
Hero Image
कैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CAT 2022 Registration: कैट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 03 अगस्त, 2022 बुधवार को शुरू हो गई है। कॉमन एडमिशन टेस्ट ( Common Admission Test 2022) के लिए लिंक कल सुबह 10 बजे आधिकारिक पोर्टल iimcat.ac.in पर एक्टिव है। अब ऐसे में जो, भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

यह भी पढ़ें - CAT 2022: आईआईएम से एमबीए करना है तो शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, ये है IIM संस्स्थानों और कोर्सेज की लिस्ट

CAT 2022: How To Fill Application Form: कैट रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

कैट एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आईआईएम कैट 2022 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर, 'रजिस्टर' (यदि पहले से पंजीकृत नहीं है) पर क्लिक करें अन्यथा 'लॉगिन' पर क्लिक करें। अब क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन या पंजीकरण करें। अब फार्म भरें। इसके बाद, स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रखें।

यह भी पढ़ें - CAT Registration 2022: शुरू हुए कैट के लिए रजिस्ट्रेशन, इस लिंक से करें अप्लाई, आवेदन से पहले जानें जरूरी डिटेल

CAT 2022 Registration:इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार 

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज
  • खेल प्रमाण पत्र, यदि लागू हो।
27 नवंबर को होगी परीक्षा

CAT 2022 27 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।  वहीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 27 अक्टूबर को रिलीज होगा। प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर अपलोड किया जाएगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, पासवर्ड का उपयोग करना होगा। इसके बाद, एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।  

ये होगी फीस 

कैट एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क 1,150 रुपये होगा। वहीं अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 2,300 रुपये है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।