CAT 2024 Admit Card: कॉमन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड आज होंगे डाउनलोड के लिए उपलब्ध, परीक्षा 24 नवंबर को
आईआईएम कैट 2024 एग्जाम का आयोजन 24 नवंबर को देशभर के 170 शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड आज यानी 5 नवंबर को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाना होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। आईआईएम कैट 2024 एग्जाम का आयोजन 24 नवंबर 2024 को निर्धारित सेंटर्स पर करवाया जायेगा। इसलिए एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड आज यानी 5 नवंबर डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाएंगे।
कैट एडमिट कार्ड 2024 ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
आपको बता दें कि इस वर्ष कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता की ओर से करवाया जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी देशभर के आईआईएम संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) और प्रबंधन में फैलोशिप कार्यक्रम (एफपीएम)/ (पीएचडी) प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- IIM CAT 2024 Admit Card डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर प्रवेश पत्र जारी होते ही लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपको मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
एग्जाम पैटर्न
आईआईएम कैट 2024 प्रश्न पत्र तीन सेक्शन- वर्बल एबिलिटी एन्ड रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन (VARC), डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA/ Quants) में बंटा होगा। प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 40 मिनट और पूरे प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 120 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि परीक्षा के बीच में सेक्शन स्विच करने का मौका नहीं दिया जाएगा। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम में संपन्न करवाया जायेगा।
170 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन देश भर के कुल 170 शहरों में करवाया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से 20 सितंबर 2024 तक पूर्ण की गई थी। एग्जाम से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- CG SI Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, एप्लीकेशन प्रॉसेस-पात्रता की डिटेल यहां से करें चेक