CAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, 13 सितंबर तक भरा जा सकता है फॉर्म
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो गई है जो 13 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी आईआईएम से पढ़ाई करना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 2500 रुपये एवं एससी एसटी को 1250 रुपये जमा करना होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) और प्रबंधन में फैलोशिप कार्यक्रम (एफपीएम)/ (पीएचडी) प्रोग्राम में प्रवेश लेने की सोच रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आईआईएम की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।
इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं करें आवेदन
- अभ्यर्थी इस टेस्ट में शामिल होने के लिए यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं, इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं।
- कैट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले iimcat.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Candidate Registration लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अभ्यर्थी Registered Candidate Login पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरें।
- अब आपको निर्धारित एप्लीकेशन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट अवश्य निकाल लें।
CAT 2024 Application Form 2024 Link
एप्लीकेशन फीस
इस एग्जाम में शामिल होने के लिए अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 2500 रुपये तय किया गया है वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1250 रुपये निर्धारित किया गया है।