CAT Mock Test 2024: कैट मॉक टेस्ट लिंक iimcat.ac.in पर हुआ एक्टिव, 24 नवंबर को होगी परीक्षा
कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। वहीं अब आगामी 24 नवंबर 2024 को एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। इस साल परीक्षा का आयोजन आईआईएम कोलकाता की ओर से किया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़े सभी नियमों को ध्यान में रखकर ही एग्जाम में शामिल हों।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। एग्जाम के लिए आयोजित होने वाले मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनजमेंट, कोलकाता (IIM) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए टेस्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in/per/g06/pub पर रिलीज किया है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी संबंधित आधिकारिक सूचना चेक कर सकते हैं। साथ ही इस टेस्ट में शामिल हो सकते हैं।
CAT Mock Test 2024: कैट मॉक टेस्ट में होंगे 3 सेक्शन
आईआईएम कोलकाता की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मॉक टेस्ट में पिछले वर्षों के कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) पेपरों से चयनित प्रश्न शामिल हैं। इसका उद्देश्य उम्मीदवारों को आमतौर पर कैट एग्जाम (एमसीक्यू/नॉन-एमसीक्यू) में पूछे जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों और परीक्षा पैटर्न के बारे में परिचित कराना है, जिससे स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान प्रॉब्लम न हो। बता दें कि इस टेस्ट में 3 सेक्शन होंगे। मॉक टेस्ट की कुल अवधि 120 मिनट की होगी। PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के पास प्रत्येक सेक्शन के लिए 13 मिनट और 20 सेकंड का अतिरिक्त समय होगा। प्रत्येक सेक्शन के लिए आवंटित समय 40 मिनट है। इस प्रश्न पत्र में मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चन और नॉन -एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे।
आईआईएम कोलकाता की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मॉक टेस्ट में पिछले वर्षों के कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) पेपरों से चयनित प्रश्न शामिल हैं। इसका उद्देश्य उम्मीदवारों को आमतौर पर कैट एग्जाम (एमसीक्यू/नॉन-एमसीक्यू) में पूछे जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों और परीक्षा पैटर्न के बारे में परिचित कराना है, जिससे स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान प्रॉब्लम न हो। बता दें कि इस टेस्ट में 3 सेक्शन होंगे। मॉक टेस्ट की कुल अवधि 120 मिनट की होगी। PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के पास प्रत्येक सेक्शन के लिए 13 मिनट और 20 सेकंड का अतिरिक्त समय होगा। प्रत्येक सेक्शन के लिए आवंटित समय 40 मिनट है। इस प्रश्न पत्र में मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चन और नॉन -एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे।
CAT Mock Test 2024: कैट मॉक टेस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवार IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध IIM CAT मॉक टेस्ट लिंक पर क्लिक करें। एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां मॉक टेस्ट लिंक उपलब्ध है। लिंक पर क्लिक करें और मॉक टेस्ट शुरू हो जाएगा। एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें। अब आप एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।
कैट, कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) परीक्षा 24 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा तीन पालियों में ऑनलाइन मोड में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे और तीसरी पाली शाम 4:30 से शाम 6:30 बजे तक होगी। एग्जाम के लिए हॉल टिकट पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। परीक्षार्थी इन्हें आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद संबंधित नोटिफिकेशन ही देखना चाहिए।