CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जेईई मेन की तारीखों के ऐलान के बाद कर सकता है जारी
CBSE 10th 12th Date Sheet 2023 सीबीएसई 10वीं/12वीं कक्षाओं हेतु बोर्ड परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम डेटशीट में जारी करेगा। भले ही कई राज्यों द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया हो लेकिन केंद्रीय बोर्ड संभावित तौर पर जेईई मेन 2023 डेट आने के बाद टाइम-टेबल जारी कर सकता है।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 06 Dec 2022 10:46 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। CBSE 10th, 12th Date Sheet 2023: एक तरफ जहां विभिन्न राज्यों में सम्बन्धित बोर्ड/परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए 2023 में आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय बोर्ड सीबीएसई एन्नुअल के टाइम-टेबल को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है। हालांकि, बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) डेटशीट 2023 कभी भी जारी कर सकता है। वहीं, परीक्षा विशेषज्ञों की मानें तो सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 को देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 की तारीखों का राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा ऐलान के बाद ही करेगा। बता दें कि विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए जेईई मेन 2023 डेट को लेकर अधिसूचना इसी सप्ताह जारी कर सकता है।
यह भी पढ़ें - CBSE NEWS: Class 10 बोर्ड अभ्यास के लिए ऑफलाइन All India CBSE Pre-Board Paper आयोजित कराया गया
CBSE Date Sheet 2023: कहां और कैसे करें सीबीएसई बोर्ड डेटशीट डाउनलोड?
ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री क्लासेस स्टूडेंट्स जल्द ही सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 को डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड द्वारा परीक्षा कार्यक्रम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा, जिसके लिए लिंक को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, cbse.nic.in पर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में एक्टिव किया जाएगा। परीक्षार्थी इस लिंक के माध्यम से सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2023 पीडीएफ डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे। हालांकि, इसकी सॉफ्ट कॉपी भी छात्रों को सेव रखनी चाहिए।यह भी पढ़ें - CBSE Board Exam Date Sheet 2023: सीआईएससीई के बाद अब सीबीएसई डेटशीट पर बड़ी अपडेट, जानें कब होगी रिलीजदूसरी तरफ, सीबीएसई द्वारा देश भर के सभी सम्बद्ध स्कूलों को सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न विषयों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नल एसेसमेंट 1 जनवरी से आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इन परीक्षाओं के आयोजन के बाद सीबीएसई 15 फरवरी के बाद से बोर्ड एग्जाम आयोजित कर सकता है। हालांकि, आधिकारिक सूचना के लिए स्टूडेंट्स को सीबीएसई की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।