CBSE 10th, 12th Date Sheet 2023: बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से और प्रैक्टिकल 1 जनवरी से, जानें डेटशीट पर अपडेट
CBSE 10th 12th Date Sheet 2023 सीबीएसई ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी से और प्रैक्टिल इंटर्नल व प्रोजेक्ट 1 जनवरी से आयोजित किए जाने की जानकारियां अलग-अलग अपडेट में साझा की हैं। विषयवार परीक्षा तिथियों के लिए सीबीएसई डेटशीट 2023 पर जानें अपडेट।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Wed, 09 Nov 2022 08:54 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। CBSE 10th, 12th Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे 10वीं और 12वीं के लाखों छात्र-छात्राएं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान सेकेंड्री (10वीं) और सीनियर सेकेंड्री (12वीं) के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2023 से किया जाना है। इस सम्बन्ध में सीबीएसई द्वारा इस साल की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा के समय ही की गई थी। बोर्ड के आधिकारिक अपडेट के मुताबिक, “वैश्विक स्तर पर कोविड महामारी के घटते प्रभावों के मद्देनजर बोर्ड ने 2023 की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है।” साथ ही, बोर्ड के एक अधिकारी जानकारी के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षाएं अप्रैल के आखिर तक आयोजित की जा सकती हैं।
CBSE 10th, 12th Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल, इंटर्नल और प्रोजेक्ट 1 जनवरी से
दूसरी तरफ, सीबीएसई बोर्ड ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए आधिकारिक सूचना जारी की थी कि 2022-23 सेशन के लिए प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नल एसेसमेंट का आयोजन 1 जनवरी से किया जाएगा।
CBSE 10th, 12th Date Sheet 2023: ‘विंटर-बाउंड एरिया’ के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल डेट्स
सीबीएसई ने ‘विंटर-बाउंड एरिया’ माने जाने क्षेत्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित करने की घोषणा की है। ‘विंटर-बाउंड एरिया’ में प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क इंटर्नल एसेसमेंट के आयोजन को लेकर बोर्ड द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।CBSE 10th, 12th Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड जल्द ही जारी करेगा डेटशीट
ऐसे में जबकि बोर्ड ने ‘विंटर-बाउंड एरिया’ के लिए परीक्षा तारीखों के साथ-साथ सभी राज्यों में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की तारीख की घोषणा की जा चुकी है, विभिन्न विषयों के अनुसार परीक्षा तिथियों के लिए सीबीएसई 10वीं, 12वीं, डेटशीट 2023 जल्द ही जारी करेगा। आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार तारीखों का कार्यक्रम निर्धारित तिथि से कम से कम 45 दिन पहले जारी कर देता है। ऐसे में संभव है कि सीबीएसई बोर्ड टाइम टेबल 2023 को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर जारी किया जा सकता है।