Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को किया अलर्ट, सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से रहें सावधान

CBSE द्वारा मंगलवार 13 फरवरी 2024 को जारी पब्लिक अलर्ट के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं (CBSE 10th 12th Exam 2024) को लेकर सभी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बोर्ड एग्जाम को लेकर वायरल की जा रही फर्जी खबरों पर विश्वास न करें। बोर्ड ने स्टूडेंट्स को सचेत किया कि इन साइट्स पर फर्जी पेपर लीक के दावे के साथ पेपर एग्जाम के टाइम वायरल किए जाते हैं।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Wed, 14 Feb 2024 07:59 AM (IST)
Hero Image
CBSE 10th, 12th Exam 2024 Update: परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से सम्ब्द्ध देश भर के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में वर्ष 2023-24 के दौरान सेकेंड्री (कक्षा 10) तथा सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) के पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस साल बोर्ड परीक्षाओं (CBSE 10th, 12th Exam 2024) का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच विभिन्न निर्धारित तारीखों और पालियों में किया जाना है। ऐसे में जबकि परीक्षा कल यानी बृहस्पतिवार को शुरू होने जा रही है, एग्जाम डेट से ठीक पहले बोर्ड ने सभी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए अलर्ट जारी किया है।

CBSE 10th, 12th Exam 2024 Update: फर्जी पेपर लीक के दावों पर न करें यकीन

CBSE द्वारा मंगलवार, 13 फरवरी 2024 को जारी पब्लिक अलर्ट के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं (CBSE 10th, 12th Exam 2024) को लेकर सभी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (जैसे - यूट्यूब, फेसबुक, एक्स, टेलीग्राम, आदि) पर बोर्ड एग्जाम को लेकर वायरल की जा रही फर्जी खबरों पर विश्वास न करें। बोर्ड ने स्टूडेंट्स को सचेत किया कि कई सोशल मीडिया साइट्स या ग्रुप पर फर्जी पेपर लीक के दावे के साथ पेपर एग्जाम के टाइम वायरल किए जाते हैं। कई ग्रुप द्वारा बकायदा क्वेश्चन पेपर के लिए पैसों की भी मांग की जाती है। ऐसे किसी भी दावों पर विश्वास न करने की सलाह CBSE न स्टूडेंट्स-पैरेंट्स को दी है।

इस लिंक से पढ़ें पूरा नोटिस

CBSE 10th, 12th Exam 2024 Update: फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

इसके साथ ही CBSE ने अपने पब्लिक अलर्ट में घोषणा की है कि बोर्ड द्वारा ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कहा गया है इन असामाजिक तत्वों के विरूद्ध विभिन्न कानूनों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ, बोर्ड ने ऐसे स्टूडेंट्स को भी चेतावनी दी है कि बोर्ड परीक्षाओं (CBSE 10th, 12th Exam 2024) को लेकर यदि किसी भी प्रकार के फेक न्यूज फैलाने के मामलों में दोषी पाए जाएंगे, तो उनके विरूद्ध अनुचित साधन (Unfair Means - UFM) के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - CBSE Board 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए ऐसे तैयार करें अंतिम समय की रणनीति, नहीं रहेगा एग्जाम का दबाव