CBSE 10th 12th Results 2024: सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई से आयोजित करेगा सीबीएसई, 2.54 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे सोमवार 13 मई को घोषित किए। बोर्ड द्वारा परिणाम (CBSE 10th 12th Results 2024) के साथ जारी अपडेट के मुताबिक इस बार दसवीं के 1.32 लाख और बारहवीं के 1.22 लाख स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्हें सप्लीमेंट्री कटेगरी में रखा गया है। इन स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड द्वारा सप्तीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई 2024 से किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेकेंडरी (क्लास 10) और सीनियर सेकेंडरी (क्लास 12) में वर्ष 2023-24 के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सोमवार 13 मई को घोषित कर दिए। इसके बाद परिणाम (CBSE 10th 12th Results 2024) स्टूडेंट्स के नतीजे देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा परिणाम के साथ जारी अपडेट के मुताबिक इस बार दसवीं के 1.32 लाख और बारहवीं के 1.22 लाख स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें सप्लीमेंट्री कटेगरी में रखा गया है। इन स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड द्वारा सप्तीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई 2024 से किया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 लागू हो जाने के बाद से सीबीएसई ने पूर्व प्रचलित कंपार्टमेंट एग्जाम का नाम बदलकर सप्लीमेंट्री एग्जाम कर दिया है।
यह भी पढ़ें - LIVE CBSE Board 10th 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित, केंद्रीय विद्यालय सबसे आगे
CBSE Results 2024: 10वीं के स्टूडेंट्स दो विषयों में और 12वीं के एक विषय में देंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार सेकेंडरी यानी कक्षा 10 के छात्र-छात्राएं, जो कि सप्लीमेंट्री कटेगरी में रखे गए हैं, वे अधिकतम 2 विषयों के सप्लीमेंट्री एग्जाम में सम्मिलित हो सकता है। इसी प्रकार, सीनियर सेकेंडरी के स्टूडेंट्स सिर्फ एक विषय के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं। ऐसे में सप्लीमेंट्री एग्जाम में सम्मिलित होकर 10वीं के स्टूडेंट्स दो विषयों में और 12वीं के एक विषय में अपने परिणाम में सुधार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - CBSE Board 10th Result 2024 LIVE: सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, PM मोदी ने दी स्टूडेंट्स को बधाई