Move to Jagran APP

CBSE 10th, 12th Term 2 Exam 2022: सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम आज से, परीक्षा न देने पर भी घोषित होगा रिजल्ट

CBSE 10th 12th Term 2 Exam 2022 सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री क्लासेस के लिए टर्म 2 एग्जाम का आयोजन सीबीएसई द्वारा आज 26 अप्रैल 2022 से किया जा रहा है। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि टर्म 2 परीक्षाएं न देने पर भी रिजल्ट घोषित होंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 26 Apr 2022 08:25 AM (IST)
Hero Image
सीबीएसई 10वीं, 12वीं, टर्म 2 एग्जाम 2022 देने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CBSE 10th, 12th Term 2 Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा स्टूडेंट्स और टीचर्स को एग्जाम को लेकर जरूरी गाइंडलाइंस की जानकारी देने के लिए सोमवार, 25 अप्रैल 2022 को आयोजित किए गए एक ऑनलाइन वेबीनार में कई महत्वपूर्ण अपडेट दिए गए। इनमें से एक है टर्म 2 परीक्षाएं न देने पर भर्ती नतीजों की घोषणा के सम्बन्ध में है। सीबीएसई वेबीनार के मुताबिक, यदि कोई छात्र या छात्रा कक्षा 10 या कक्षा 12 की टर्म 2 परीक्षा में सम्मिलित नहीं होता है तो इसके बावजूद उसके नतीजों की घोषणा की जाएगी, जो कि टर्म 1 के मार्क्स और इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें - CBSE Term 2 Exam 2022: 10वीं, 12वीं के 34 लाख छात्रों के लिए की टर्म 2 परीक्षाएं आज से, जानें गाइडलाइंस

CBSE टर्म 1 और टर्म 2 एग्जाम 2022 न देने पर कंपार्टमेंट का ऑप्शन

दूसरी तरफ, सीबीएसई वेबीनार के दौरान की गई एक अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के मुताबिक, कक्षा 10 या कक्षा 12 के ऐसे स्टूडेंट्स जो कि न तो टर्म 1 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे और न ही टर्म 2 परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं, वे सीबीएसई द्वारा बाद में आयोजित किए जाने वाले कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठ सकेंगे। ऐसे स्टूडेंट्स के रिजल्ट की घोषणा कंपार्टमेंट और इटर्नल एसेसमेंट के मार्क्स के आधार पर की जाएगी।

बता दें कि कोरोना महामारी से संक्रमण के भय से देश भर के विभिन्न राज्यों में स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए आयोजित की गई टर्म 1 परीक्षाएं छोड़ दी थी। साथ ही, अब एक बार फिर कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच टर्म 2 एग्जाम को लेकर देश भर के स्टूडेंट्स इस टालने की मांग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से कर रहे हैं। ऐसे में, सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम 2022 को लेकर दिए गए अपडेट से छात्रों को तनाव राहत मिलने की उम्मीद है।