Move to Jagran APP

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के भी नतीजे आज कर सकता है घोषित, 30:70 होगा मार्क्स का वेटेज

CBSE 10th Result 2022 बारहवीं के नतीजे घोषित करने के बाद सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 की भी घोषणा आज यानि शुक्रवार 22 जुलाई 2022 को कर सकता है। बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार टर्म 1 और टर्म 2 के मार्क्स को 3070 वेटेज दिया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2022 12:49 PM (IST)
Hero Image
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 घोषणा रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर। टर्म 1 और टर्म 2 को 30:70 वेटेज।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई द्वारा सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की आज, 22 जुलाई 2022 की सुबह घोषणा किए जाने के बाद सेकेंड्री (कक्षा 10) के परिणाम भी आज ही जारी किए जाने की संभावना है। बोर्ड से मिली जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कक्षा 10 के परिणामों की घोषणा दोपहर 2 बजे के बाद कर दी जाएगी। ऐसें परीक्षार्थी अपना परिणाम रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे और मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे। दूसरी तरफ, सीबीएसई द्वारा कक्षा 12 के परिणामों की घोषणा के साथ जारी किए सर्कुलर में इस बार दो चरणों (टर्म 1 और टर्म 2) में आयोजित सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को तैयार किए जाने में दोनो टर्म के अंकों को दिए जाने वाले वेटेज की जानकारी भी साझ की गई है।

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं के नतीजे में टर्म के मार्क्स के वेटेज

सीबीएसई द्वारा आज, 22 जुलाई 2022 को जारी सर्कुलर के अनुसार, टर्म 1 के प्राप्तांकों को 30 फीसदी और टर्म 2 के मार्क्स के 70 फीसदी वेटेज दिया गया है।  इस प्रकार सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 में टर्म 1 और टर्म 2 के मार्क्स को 30:70 का वेटेज दिया गया है। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि इनमें दोनो ही टर्म के इंटर्नल एसेसमेंट्स के मार्क्स भी शामिल हैं। दूसरी तरफ, बात करें अन्य केंद्रीय बोर्ड सीआइसीएसई की तो इस आइसीएसई (कक्षा 10) के परिणामों की घोषणा में टर्म 1 और टर्म 2 के अंकों को बराबर-बराबर वेटेज दिया गया (50:50 फीसदी) वेटेज दिया गया है। ।

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट इन विकल्पों से करें चेक

सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 की निर्धारित तारीख व समय पर घोषणा के बाद परिणाम व स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक को बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर और हाल ही लांच किए गए परीक्षा संगम, parikshasangam.cbse.gov.in पोर्टल पर एक्टिव किया जाएगा। स्टूडेंट्स को इस लिंक क्लिक करना होगा और नतीजों के पेज पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परिणाम के साथ-साथ विषयवार प्राप्तांक स्क्रीन पर देखे सकेंगे। हालांकि, स्टूडेंट्स को अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी भारत सरकार के डिजिलॉकर पोर्टल, digilocker.gov.in पर या इसके मोबाइल ऐप्प पर या उमंग ऐप्प से डाउनलोड करनी होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और स्कूल द्वारा आवंटित किए गए पिन नंबर को भरकर सबमिट करना होगा।