Move to Jagran APP

CBSE 10th Result 2023: चेक करनी है सीबीएसई दसवीं रिजल्ट की डेट, तो यहां पढ़ें

CBSE 10th Result Date 2023 एग्जाम के आखिर दिन में कक्षा 10वीं में बेसिक मैथ्स और स्टैंटर्ड Maths का पेपर आयोजित किया गया था। यह सभी परीक्षाएं 2023 सुबह 1030 बजे से दोपहर 130 बजे तक आयोजित की गईं थीं जिसमें छात्रों को कुल 3 घंटे का समय दिया गया।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 25 Mar 2023 05:13 PM (IST)
Hero Image
CBSE 10th Result Date 2023: सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं।
एजुकेशन डेस्क। CBSE 10th Result Date 2023: सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई (Central Board of Secondary Education, CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से 21 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं। एग्जाम के आखिर दिन में कक्षा 10वीं में बेसिक मैथ्स और स्टैंटर्ड Maths का पेपर आयोजित किया गया था। यह सभी परीक्षाएं 2023 सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गईं थीं, जिसमें छात्रों को कुल 3 घंटे का समय दिया गया।

एग्जाम खत्म होने के बाद अब परिणाम की बात करें तो यह मई में रिलीज होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई 15 से 26 मई, 2023 के बीच सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम 2023 घोषित करने की उम्मीद है। हालांकि अभी बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना रिलीज नहीं की है। हालांकि उम्मीद है कि कक्षा 12 की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद सीबीएसई परिणाम तिथि के बारे में आधिकारिक सूचना रिलीज करेगा।

BSE 10th Result Date and Time 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए इन डिटेल्स की होगी जरूरत 

सीबीएसईदसवीं रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए छात्रों को रिजल्ट लॉगइन विंडो में अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करनी होगी।

वहीं, पिछले सालों की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं के परिणाम आमतौर पर मई के महीने में घोषित कर रहा था। हालांकि कोविड के दौरान नतीजे जारी करने में देरी में हुई थी। इस वक्त यह परिणाम जुलाई और अगस्त में भी घोषित हुए थे। इस साल पढ़ाई और परीक्षाएं सामान्य हुई थीं। इसलिए संभवना जताई जा रही है कि नतीजे भी मई के महीने में घोषित हो सकते हैं। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक डेट्स की जांच करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर नजर बनाएं रखें।