CBSE 2024 Date Sheet: इसी महीने या फिर जनवरी में आएगी सीबीएसई डेटशीट, स्टूडेंट्स यहां चेक करें ताजा अपडेट
सीबीएसई 10वीं 12वीं एग्जाम का शेड्यूल (CBSE Board Exam 2024 Date Sheet) आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे पीडीएफ मोड में डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद बोर्ड की ओर से एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। वहीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होनी हैं। एग्जाम अप्रैल तक कंडक्ट कराए जाएंगे।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 02 Dec 2023 07:54 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई स्टूडेंट्स की निगाहें इस वक्त 10वीं, 12वीं की डेटशीट (CBSE Board Exam 2024 Date Sheet) पर टिकी हुई हैं। स्टूडेंट्स बड़ी बेसब्री से दसवीं, और बारहवीं परीक्षा के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच ताजा अपडेट यह है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Central Board of Secondary Education, CBSE) द्वारा अब जल्द ही टाइमटेबल की घोषणा की जा सकती है।
सीबीएसई बोर्ड इसी महीने यानी कि दिसंबर में टाइमटेबल जारी कर सकता है, क्योंकि आमतौर पर शेड्यूल करीब डेढ़ महीने पहले रिलीज किया जाता है, चूंकि परीक्षा फरवरी में होनी है। इसलिए उम्मीद है कि यह कभी भी रिलीज हो सकती है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि यह टाइमटेबल दिसंबर के पहले सप्ताह में भी रिलीज हो सकती है। हालांकि, सीबीएसई 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को इस बात को याद रखें कि अभी बोर्ड ने परीक्षा के टाइमटेबल जारी होने की तारीख और समय की कोई जानकारी नहीं दी है। इसलिए इस बात को ध्यान रखें। वहीं जनवरी में प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
CBSE 2024 Date Sheet: सीबीएसई डेटशीट में ये डिटेल्स होंगी मेंशनसीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम की डेटशीट में परीक्षा तिथि एवं समय, विषय कोड, परीक्षा दिशानिर्देश, विषय सूची सहित अन्य डिटेल्स शामिल होंगी।
CBSE 2024 Date Sheet: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे डेटशीट cbse.gov.inCbse.nic.inCBSE Class 10, 12 Date Sheet 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर कक्षा 10 या 12 डेटशीट लिंक पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगी। अब शेड्यूल देखें और डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।यह भी पढ़ें: CBSE Exam 2024: सीबीएसई ने किया बड़ा एलान, 10वीं, 12वीं में नहीं मिलेगी डिस्टिंक्शन और ओवरऑल डिवीजन