CBSE ने 9वीं,11वीं में जोड़े ये नए विषय, पढ़िए हिस्ट्री, इंग्लिश के अलावा और किन सब्जेक्ट की करनी होगी पढ़ाई
सीबीएसई बोर्ड ने फिलहाल कक्षा 9 के लिए पेश किए गए नए स्किल विषयों में डिजाइन थिंकिंग और इनोवेशनफाउंडेशन स्किल्स फॉर साइंसेज (फार्मास्यूटिकल और बायोटेक्नोलॉजी) और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर शामिल हैं। वहीं कक्षा 11 के लिए जोड़े गए सब्जेक्ट्स में डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर अन्य शामिल हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Fri, 06 Jan 2023 11:03 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। सीबीएसई बोर्ड के संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए अहम सूचना है। सीबीएसई बोर्ड ने नौंवी और ग्यारहवीं कक्षाओं के लिए कुछ नए विषयों को जोड़ दिया है। हालांकि यह सब्जेक्ट्स स्किल कोर्सेज हैं। इसके तहत 9वीं में 3 और 11वीं कक्षा के लिए पांच सब्जेक्ट्स को एड किया है। बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के दिशानिर्देशों के अनुसार अपने संबद्ध स्कूलों में इससे संबंधित पहल की हैं।
सीबीएसई बोर्ड ने फिलहाल कक्षा 9 के लिए पेश किए गए नए स्किल विषयों में डिजाइन थिंकिंग और इनोवेशन, फाउंडेशन स्किल्स फॉर साइंसेज (फार्मास्यूटिकल और बायोटेक्नोलॉजी) और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर शामिल हैं। वहीं कक्षा 11 के लिए जोड़े गए सब्जेक्ट्स में डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर शामिल हैं। इसका मतलब यह है कि अब 9वीं और 11वीं पढ़ने वाले ये स्टूडेंट्स मुख्य विषयों में शामिल हिंदी, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इंग्लिश समेत अन्य सब्जेक्ट्स के अलावा ये स्किल कोर्सेज भी पढ़ने होंगे। हालांकि स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि ये सभी ऑप्शनल होते हैं, इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि ये सब्जेक्ट लेना जरूरी नहीं है।
सीबीएसई बोर्ड फिलहाल में कक्षा 9 और कक्षा 10 में 22 स्किल कोर्स संचालित करता है। वहीं 11 और कक्षा 12 तक की कक्षाओं के लिए 43 स्किल कोर्सेज पढ़ाए जाते हैं। सीबीएसई से संबद्ध लगभग 22,000 स्कूलों में इस वक्त 27 लाख से अधिक स्टूडेंट्स स्किल्स सब्जेक्ट्स पढ़ रहे हैं।
ये हैं नए कोर्सेजडिजाइन थिकिंग एंड इनोवेशन
फाउंडेशन स्किल्स फॉर साइंस (Pharmaceutical & Biotechnology)
इलेक्ट्राॅनिक्स एंड हार्डवेयरडिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशनफिजिकल एक्टिविटी ट्रेनरलैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएटइलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयरसीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को किसी भी स्तर पर कौशल विषयों के लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर संबंधित नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की कक्षाओं के लिए डेटशीट रिलीज कर दी है। बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही है।