Move to Jagran APP

CTET Result 2023: CBSE ने घोषित किए सीटीईटी August के नतीजे, ये रहा लिंक, कुल 3.99 लाख उम्मीदवार सफल घोषित

CBSE CTET August 2023 Results Out केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2023 सत्र की अगस्त में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए। बोर्ड ने सीटीईटी रिजल्ट जुलाई/अगस्त 2023 की घोषणा आज यानी सोमवार 25 सितंबर को की। इसके साथ ही सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट 2023 लिंक को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एक्टिव भी कर दिया है।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Mon, 25 Sep 2023 03:54 PM (IST)
Hero Image
CBSE Announces CTET Result August 2023: उम्मीदवार अपने रोल नंबर से परिणाम देख सकते हैं।
CTET Result 2023: सीटीईटी जुलाई/अगस्त 2023 रिजल्ट का इंतजार कर रहे पेपर 1 और पेपर के कुल 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2023 सत्र की अगस्त में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए। बोर्ड ने सीटीईटी रिजल्ट जुलाई/अगस्त 2023 की घोषणा आज यानी सोमवार, 25 सितंबर को की। इसके साथ ही, सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट 2023 लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर एक्टिव भी कर दिया है। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार सम्बन्धित रिजल्ट पेज पर जाकर अपने रोल नंबर को भरकर सबमिट करके परिणाम देख सकते हैं।

सीटीईटी जुलाई/अगस्त 2023 रिजल्ट लिंक

बता दें कि सीबीएसई ने वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के वर्ष 2023 के पहले संस्करण यानी सीटीईटी जुलाई 2023 का आयोजन 20 अगस्त को किया था। परीक्षा के आयोजन के बाद सीबीएसई ने परीक्षा के प्रोविजिनल आंसर-की 15 सितंबर को जारी किए थे और इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 18 सितंबर तक आमंत्रित किया था। उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट अगस्त 2023 की घोषणा सोमवार को कर दी।

CBSE CTET Result 2023: सीटीईटी सर्टिफिकेट बाद में होगा जारी

जिन उम्मीदवारों को सीबीएसई द्वारा सीटीईटी जुलाई 2023 सत्र की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किया गया है, उन्हें बोर्ड द्वारा सीईटी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इस सर्टिफिकेट के आधार पर उम्मीदवार देश भर के केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों के साथ-साथ केंद्रीय बोर्डों - CBSE, CISCE, NIOS, आदि के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के सरकारी और निजी स्कूलों में विभिन्न प्राइमरी (कक्षा 1 से 5) और अपर प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) तक के क्लासेस में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट जुलाई 2023 के अंतर्गत फिलहाल स्कोर कार्ड ही जारी किए गए हैं, जबकि उनके सीटीईटी सर्टिफिकेट बाद में जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - CPCB Recruitment: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 74 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन शुरू, आयु सीमा 65 साल