Move to Jagran APP

CBSE Board 12th Exam 2021: ‘12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द हों, पिछले 2 वर्षों के पर्फॉर्मेंस के आधार पर जारी किये जा सकते हैं रिजल्ट’

CBSE Board 12th Exam 2021 दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार 25 मई 2021 को एजेंसी अपडेट के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अपील की है कि परीक्षार्थियों का पहले टीकाकरण होना चाहिए और इसके बाद ही परीक्षाएं आयोजित होनी चाहिए।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Wed, 26 May 2021 07:37 AM (IST)
Hero Image
“स्टूडेंट्स के रिजल्ट की घोषणा उनके पिछले 2 वर्षों को एकेडेमिट पर्फार्मेंस के आधार पर की जा सकती है।”
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE Board 12th Exam 2021: कोविड-19 महामारी के दूसरे चरण की लहर से छात्रों में संक्रमण फैलने से बचाव के उद्देश्यों से स्थगित की गयी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर खींचतान जारी है। जहां देश भर के स्टूडेंट्स और पैंरेंट्स सीबीएसई बोर्ड 12वीं एग्जाम 2021 को रद्द किये जाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी केंद्र व राज्य सरकारों में परीक्षाएं आयोजित किये जाने पर आम सहमति नहीं बन पाई है। रविवार, 23 मई 2021 को हुई केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों एवं सचिवों की बैठक बेतीजा रही। एक तरफ कुछ राज्य जो कि सीबीएसई द्वारा सुझाये गये विकल्पों में से दूसरे विकल्प यानि ‘शॉर्टर फॉर्मेट’ में परीक्षाएं आयोजित करने पर सहमति व्यक्ति कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली और कुछ अन्य राज्य किसी भी फॉर्मेट में कक्षा 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 आयोजित करने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं।

दिल्ली शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से की परीक्षाएं रद्द किये जाने की मांग

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार, 25 मई 2021 को, एजेंसी अपडेट के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से अपील की है कि परीक्षार्थियों का पहले टीकाकरण होना चाहिए और इसके बाद ही परीक्षाएं आयोजित होनी चाहिए। दिल्ली शिक्षा मंत्री के कहा, “यदि परीक्षार्थियों का टीकाकरण नहीं किया जा सकता है तो इस वर्ष (सीबीएसई बोर्ड 12वीं की) परीक्षाएं रद्द की जानी चाहिए। स्टूडेंट्स के बोर्ड रिजल्ट की घोषणा उनके पिछले 2 वर्षों को एकेडेमिक पर्फार्मेंस के आधार पर की जा सकती है। जो छात्र-छात्राएं इससे सहमत नहीं हैं उनके लिए प्लान बी (दूसरा विकल्प-शॉर्टर फॉर्मेट एग्जाम) तैयार किया जा सकता है।”

यह भी पढ़ें - CBSE 12th Board Exam 2021: 300 छात्रों ने CJI को लिखी चिट्ठी, 12 वीं की CBSE परीक्षा रद करने की मांग

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए उच्च-स्तरीय चर्चा की मांग

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से इसके साथ ही अगले वर्ष की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक का आयोजन की भी मांग की। “मै अपील करता हूं कि वर्ष 2022 की परीक्षाओं के लिए एक उच्च-स्तरीय चर्चा का आयोजन अगले माह के दौरान किया चाहिए। हमें अगले वर्ष की परीक्षाओं के लिए भी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए”, मनीष ने कहा।

यह भी पढ़ें - CBSE Board 12th Exam 2021: सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 जुलाई से 26 अगस्त के बीच संभव, राज्यों ने भी जताई सहमति

यह भी पढ़ें - CBSE 12th Exam 2021: परीक्षा में न हो देरी, सितंबर तक जारी किया जाए परिणाम