Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई ने जारी किया 10th, 12th बोर्ड एग्जाम का रिवाइज्ड टाइम टेबल, इन विषयों के पेपर में हुआ बदलाव

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। नए टाइम टेबल के अनुसार कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के कुछ विषयों के पेपर की तिथियों में बदलाव किया गया है जिसकी जानकारी आप इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ आप यहां से रिवाइज्ड टाइम टेबल भी डाउनलोड कर सकते हैं।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Fri, 05 Jan 2024 06:35 AM (IST)
Hero Image
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10th, 12th रिवाइज्ड डेटशीट यहां से करें डाउनलोड।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं डेटशीट पहले ही जारी की जा चुकी थी जिसमें अब संशोधन किया गया है। कुछ पेपर्स में बदलाव के साथ ही सीबीएसई ने रिवाइज्ड डेटशीट भी जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार सीबीएससी बोर्ड से क्लास 10th, 12th एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CBSE 10th, 12th Revised Date Sheet 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिवाइज्ड टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE 10th, 12th Revised Date Sheet 2024: इन पेपर्स में हुआ बदलाव

सीबीएससी की ओर से कक्षा 10 वीं एवं 12वीं दोनों ही डेटशीट में बदलाव किया है। रिवाइज्ड डेटशीट के अनुसार कक्षा दसवीं के तिब्बती विषय का पेपर पहले 4 मार्च 2024 को आयोजित किया जाने वाले जिसे अब 23 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा रिटेल विषय का पेपर पहले 16 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाला था जिसे अब 26 फरवरी 2024 को संपन्न करवाया जाएगा।

इसी प्रकार कक्षा 12वीं फैशन स्टडीज विषय का पेपर पहले 11 मार्च 2024 को होना था जो अब 21 मार्च 2024 को संपन्न करवाया जाएगा।

CBSE 10th, 12th Revised Date Sheet 2024 Download Direct Link

इन डेट्स में आयोजित होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं

सीबीएसई की ओर से कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की डेटशीट पहले ही जारी की जा चुकी हैं। टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से 13 मार्च 2024 तक करवाया जायेगा वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से 2 अप्रैल 2024 तक करवाया जाएगा। विस्तृत डेटशीट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ऊपर दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके रिवाइज्ड टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- RBSE 10th, 12th Date Sheet: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की परीक्षा पर दी बड़ी अपडेट, पढ़ें कब से होंगी शुरू